मध्य प्रदेश के नौगांव से बड़ी खबर आ रही है। यहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान हादसा हो गया। हादसे के कारण चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा रंगरेज मोहल्ले के चौराहे से गुजर रही थी।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा शनिवार देर शाम नौगांव पहुंची। यहां एक मकान की बालकनी पर महिलाएं यात्रा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए बैठी थीं, इसी दौरान मकान की बालकनी गिर गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई महिलाएं घायल हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भयानक था कि देखने वाले लोग सहम गए और चीखने लगे। लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और छज्जा हटाकर घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शुरू की 'हिंदू जोड़ो यात्रा'
जर्जर हो चुका था छज्जा
जानकारी के मुताबिक, घटना में 7 से ज्यादा महिलाएं घायल हुई हैं जिनमें से 5 को ज्यादा चोटें आई हैं और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में अधिकतर एक ही परिवार के सदस्य हैं। खबरें ये भी हैं कि जिस मकान का छज्जा गिरा है वो करीब 50 साल पुराना है जो कि जर्जर हो चुका है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक