बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ( Dhirendra Shastri ) गुरुवार से 9 दिवसीय पदयात्रा पर निकल चुके। बाबा की इस यात्रा का मकसद है हिंदुओं के बीच जातिवाद के भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाना है। साथ ही इस यात्रा का उदेश्य है कि अधिक से अधिक हिंदुओं को आपस में जोड़ने का है।
बाबा बागेश्वर के महंत धीरेंद्र शास्त्री को कांग्रेस-मौलवी की चुनौती
160 किलोमीटर की पदयात्रा
यह पदयात्रा पहले दिन ग्राम गढ़ा तिराहा से होते हुए करीब 20 किमी दूर ग्राम कदारी तक पहुंचेगी। पदयात्रा में देश के कई संतों की उपस्थिति हैं। चार दिनों तक यह यात्रा छतरपुर जिले में ही रहेगी। धीरेंद्र शास्त्री 160 किमी तक चलने वाली इस पदयात्रा में पैदल ही निकल चुके हैं।
बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री क्यों बोले 'हिंदुओं को जूते मारो'
20 हजार लोगों ने इस यात्रा में साथ चलने के लिए पंजीकरण कराए हैं। यात्रा 21 नवंबर को बालाजी मंदिर बागेश्वर (Balaji Temple Bageshwar ) धाम से शुरु होकर छतरपुर, नौगांव, निवाड़ी, मऊरानीपुर होते हुए 29 नवंबर को ओरछा के Ramraja Temple पहुंचेगी।
धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं से की अपील
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रचलित नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे का समर्थन करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा,जातियों में बंटेंगे तो निश्चित रूप से कटेंगे। उन्होंने सभी को चेताते हुए कहा है कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि इसलिए तो प्रण लिया है कि हिंदुओं को एक करेंगे। जाति-पाति को मिटाना है यही हमनें प्रण ठाना है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को एकजुट करने और सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए वो पदयात्रा निकाल रहे। वो रोजाना 20 किलोमीटर पैदल चलेंगे।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे शंकराचार्य, जानें क्या बोले
मंदिरों-मस्जिदों में हो राष्ट्रगीत
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वंदे मातरम को लेकर बड़ा बयान दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने गुरुवार को सुझाव दिया कि मंदिरों और मस्जिदों दोनों में आरती के बाद राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाया जाना चाहिए। उनका मानना है कि इस प्रथा से सच्चे देशभक्तों की पहचान करने और उन्हें राष्ट्र-विरोधी से अलग करने में मदद मिलेगी।
खबर से संबंधित प्रश्न
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक