/sootr/media/media_files/2024/12/01/BeUj8THeY6hPswv5HLfk.jpg)
जबलपुर में शनिवार को हिंदू संगठनों के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया था। इस दौरान सामने आए वीडियो में दिख रहा था कि युवक को पीटते-पीटते कार्यकर्ताओं के एक दो हाथ थाना प्रभारी पर भी जा पड़े। लेकिन जबलपुर पुलिस ने इसे सिरे से नकारते हुए यह कह दिया है कि थाना प्रभारी के साथ कोई अभद्रता नहीं हुई और धरना शांतिपूर्ण रहा।
एसडीएम के देरी से पहुंचने से थे नाराज
शनिवार 30 नवंबर को हिंदू संगठन बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले और चिन्मय दास की गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन सौंपने मालवीय चौक में एकत्रित हुए थे लेकिन इस दौरान ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम के देरी से पहुंचने पर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने वहां पर चक्का जाम कर दिया था। इसी दौरान यह बात सामने आई थी कि एक युवक के द्वारा कोई टिप्पणी कर देने पर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए थे और इस उसकी जमकर पिटाई की गई थी। इसका वीडियो भी सामने आया था और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हुआ। इस वीडियो में पुलिस के बीच बचाव करने के बाद भी आक्रोशित कार्यकर्ताओं युवक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें...
भड़के बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ता, जाम के दौरान राहगीर से की मारपीट
फिर सुलगने लगा बांग्लादेश, इस्कॉन धर्मगुरु की गिरफ्तारी पर विरोध तेज
थाना प्रभारी को गलती से लगे हाथ - जबलपुर पुलिस
इस मामले का जो वीडियो सामने आया था उसमें यह साफ नजर आ रहा था कि एक कार्यकर्ता के द्वारा युवक को मारने के दौरान एक से दो बार ऐसे हाथ चलाए गए जो थाना प्रभारी को भी लगे। लेकिन कोतवाली के नगर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार शिव ने एक बयान जारी कर यह बताया है कि थाना प्रभारी के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई और इस वीडियो को सोशल मीडिया में गलत तथ्य के साथ वायरल किया जा रहा है। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। आपको यहां बता दे की घटना के तुरंत बाद थाना प्रभारी से बात करने की भी कोशिश की गई थी पर उन्होंने संबंध में कुछ भी बयान देने से इनकार कर दिया था।
अब इस मामले में बीच राह में युवक की पिटाई के बाद यह बयान किस दबाव के कारण आया है, यह तो पुलिस अधिकारी ही जाने। लेकिन आधिकारिक बयान के अनुसार यह धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण था और इस प्रकार की कोई घटना नहीं घटी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक