BJP नेताओं पर FIR हुई तो बिफरे MLA, अभिलाष बोले- कोई बात नहीं होगी, यहीं आएगा SP, देखें वीडियो...

बुधवार 19 जून को बिजली विभाग के दफ्तर में भाजपा नेताओं के द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई। जिसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायकों सहित थाने में जमकर हंगामा मचाया। 

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
Abhilash Pandey
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिजली दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में भाजपा नेताओं पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के विरोध में क्षेत्रीय विधायक अभिलाष पांडे सहित कैंट विधायक अशोक रोहाणी और समर्थकों ने कोतवाली थाने को घेर लिया। इस प्रदर्शन में जबलपुर विधायकों सहित पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर और भाजपा के नगर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल रहे। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा यह मांग की जा रही है कि पुलिस को यदि फिर दर्ज करनी थी तो भाजपा की ओर से FIR पहले दर्ज की जानी चाहिए थी।

शाम को हुआ कंप्रोमाइज और रात को मुकर गए बिजलीकर्मी

सूत्रों के अनुसार बिजली भी दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के मामले में भारी राजनीतिक दबाव के चलते बिजली कर्मियों ने समझौता कर लिया था और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को यह आश्वासन दिलाया था कि अब इस मामले में वह शिकायत नहीं करेंगे। पर देर रात बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री के द्वारा पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी गई। इसकी जानकारी जैसे ही भाजपा को लगी, वैसे ही हजारों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचकर धरने में बैठ गए और पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाए।

पुलिस अधीक्षक को हटाने के लगे नारे

जबलपुर अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा ने नेताओं को मनाने की पुरजोर कोशिश की पर भाजपा के विधायक अभिलाष पांडे ने इस मामले को बिगड़ने का पूरा आप पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह पर लगाते हुए उन्हें मौके पर बुलाने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को हटाने के भी नारे लगे। विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि यदि हमारी सरकार या कार्यकर्ताओं के द्वारा आगे कुछ किया जाएगा तो उसकी पूरी में जिम्मेदारी जबलपुर के एसपी की होगी। हंगामें के बाद जबलपुर के पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे हैं और मान मुनव्वल का का दौर जारी है।

ये खबर भी पढ़ें...

उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने क्यों मांगी माफी

एसटी/ एससी एक्ट मामला दर्ज

बिजली दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले क्षेत्रीय विधायक अभिलाष पांडे सहित कैंट विधायक अशोक रोहाणी और समर्थकों ने कोतवाली थाने को घेर लिया, जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों के ऊपर भी एसटी एससी एक्ट का मामला दर्ज किया जा रहा है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अभिलाष पांडे ने कोतवाली थाने को घेरा विधायक BJP नेताओं पर FIR  जबलपुर बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री के द्वारा पुलिस में एफआईआर दर्ज करा

बिजली दफ्तर में तोड़फोड़ अभिलाष पांडे ने कोतवाली थाने को घेरा BJP नेताओं पर FIR कैंट विधायक अशोक रोहाणी जबलपुर बिजली विभाग