लोकायुक्त के शिकंजे में शिक्षा विभाग का बाबू, GPF निकालने के बदले ले रहा था 30 हजार की रिश्वत

छिंदवाड़ा में शिक्षक से उसके ही जीपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए रिश्वत मांगना शिक्षा विभाग के बाबू को भारी पड़ गया। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने इस क्लर्क को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
Jabalpur Chhindwara education department Corrupt clerk arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jabalpur Lokayukta action

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने छिंदवाड़ा में शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड-3 क्लर्क सतीश तिवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी क्लर्क ने शिक्षक बलिराम भारती से जीपीएफ (जनरल प्रोविडेंट फंड) आहरण के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। मामले में शिकायत के बाद जबलपुर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।

जीपीएफ निकालने के लिए मांगी गई थी रिश्वत

छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड में प्राथमिक शाला बम्हनी के शिक्षक बलिराम भारती ने अपने पार्ट-फाइनल जीपीएफ आहरण (withdrawal) के लिए आवेदन किया था। शिक्षक को 8 लाख 85 हजार रुपए निकालने थे। इस प्रक्रिया को पूरा कराने के बदले शिक्षा विभाग के बाबू सतीश तिवारी ने बलिराम से 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। काफी बातचीत के बाद रिश्वत की रकम 28 हजार रुपए तय हुई। आरोपी ने पहली किश्त के रूप में 10 हजार रुपए की मांग की। आरोपी क्लर्क ने रिश्वत की रकम देने शिक्षक को विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बुलाया था, लेकिन जैसे ही बलिराम भारती ने क्लर्क को 10 हजार रूपए दिए तो जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

टीचर की शिकायत के बाद कार्रवाई

लोकायुक्त पुलिस को इस रिश्वतखोरी की सूचना मिलने के बाद बलिराम भारती की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की योजना बनाई गई। 27 सितंबर को उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक नरेश बेहरा सहित चार अन्य सदस्यों शामिल किया गया। आरोपी की बताई जगह पर पहुंचकर आवेदक बलिराम भारती ने जब 10 हजार रुपए की पहली किस्त आरोपी सतीश तिवारी को दी। उसी समय लोकायुक्त की टीम ने कलर्क गिरफ्तार कर लिया।

शिक्षा विभाग में फैला भ्रष्टाचार

रिश्वतखोर कलर्क की गिरफ्तारी ने छिंदवाड़ा जिले के शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की परतें खोली हैं। इस मामले ने सरकारी अधिकारियों की जवाबदेही और पारदर्शिता को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। बीते दिनों लगातार लोकायुक्त के द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारी सीख लेते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

Jabalpur News जबलपुर न्यूज छिंदवाड़ा न्यूज मध्य प्रदेश रिश्वत लोकायुक्त की कार्रवाई एमपी हिंदी न्यूज Jabalpur Lokayukta जबलपुर लोकायुक्त जीपीएफ रिश्वतखोर क्लर्क गिरफ्तार chhindwara news Chhindwara Education Department क्लर्क सतीश तिवारी गिरफ्तार Clerk Satish Tiwari arrested