/sootr/media/media_files/2024/12/21/74KO8JDfLvrQNoHfbxNz.jpg)
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच करने की बात कही है। वीडियो में पनागर स्थित सीएम राइज स्कूल सिगौद की दसवीं क्लास की एक नाबालिग छात्रा कथित तौर पर शराब के नशे में सड़क पर घूमती हुई दिखाई दे रही है। कुछ ही समय बाद, छात्रा ने शराब पीने के बाद हंगामा मचाना शुरू कर दिया। जब उसके साथी ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो वह और गुस्से में आ गई।
CM राइज स्कूल के टीचर पर बैड टच के आरोप, परिजन ने किया हंगामा
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। परिवार वाले अब यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि छात्रा को शराब किसने दी। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
सब पढ़ेंगे-सब बढ़ेंगे: जनजातीय विकासखंडों में आकार ले रहे सीएम राइज स्कूल
छात्रा का नशे में दी गालियां
जानकारी के मुताबिक दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद, छात्रा नशे की हालत में बिना बैग के सड़क पर लड़खड़ाते हुए चल रही थी। जब आसपास के लोगों ने उससे इस बारे में पूछा, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और इसके बाद उसने अचानक गालियां देना शुरू कर दिया। स्कूल ड्रेस में नशे की हालत में छात्रा का वीडियो सामने आने के बाद, सवाल उठने लगे हैं कि क्या स्कूल के शिक्षक और घरवाले बच्चों पर सही तरीके से ध्यान दे रहे हैं या नहीं।
लेट आने पर टीचर ने ऐसी सजा दी कि छात्र हुआ बेहोश, ले जाना पड़ा अस्पताल
स्कूल की प्रतिष्ठा पर उठे सवाल
सिंगोद हायर सेकेंडरी स्कूल को लगभग एक साल पहले CM राइज स्कूल का दर्जा मिला था। स्कूल में प्रशिक्षित और अनुभवी टीचरों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन इस तरह के वीडियो के बाद अब स्कूल टीचर और स्कूल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि नाबालिग छात्रा के पास शराब कैसे पहुंची?
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक