जबलपुर में हाल ही में हुई बारिश में ऐसा नजारा सामने आया था कि आधा शहर जलमग्न हो गया था। वहीं बीते दिनों कचरा कलेक्शन कर्मचारियों की हड़ताल के बाद से पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ढप्प पड़ गई थी। पर जनता के मुद्दों एवं विकास कार्यों पर चर्चा किए जाने के लिए बुलाई गई बैठक में निर्वाचित पार्षद थूक लगाने के मुद्दे पर आपस में उलझ पड़े।
राज्यसभा से लेकर विधानसभा तक सदनों में पक्ष और विपक्ष का आपस में भिड़ना तो आम है, पर जबलपुर नगर निगम की बैठक में पेज पलटने के लिए थूक लगाने पर सत्ताधारी पक्ष और विपक्ष आपस में भिड़ गया।#jabalpur #rajyasabha #vidhansabha #MadhyaPradesh #MPNews #latestnews #viralvideo #TheSootr pic.twitter.com/a9DWZKBINW
— TheSootr (@TheSootr) July 10, 2024
सफाई व्यवस्था के साक्ष्य दिखाते समय शुरू हुआ विवाद
कांग्रेस के पार्षद हीरा शफीक नगर निगम के सदन में इस बात पर जवाब दे रहे थे कि पार्षद अपने क्षेत्र से कचरा नहीं उठा रहे। जिसके लिए उन्होंने भाजपा पार्षद के क्षेत्र के कुछ फोटो सबूत के तौर पर सदन में दिखाएं । इन फोटो को पलटते समय वह पन्नों पर थूक लगा रहे थे। इसके बाद जैसे ही यह पेज उन्होंने महापौर और आसंदी पर बैठे अध्यक्ष को दिए तो भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
MP की इन हस्तियों के संपर्क सिर्फ 'द सूत्र' पर, Save कर लीजिए CM और 10 मंत्रियों के मोबाइल नंबर
कांग्रेस पार्षदों ने कहा झूठा आरोप, जीतू कटारे ने वीडियो के लिए दिया आवेदन
कांग्रेस पार्षद दल ने इन आरोपों को झूठा बताया इसके बाद भाजपा के पार्षद जीतू कटारे ने निगम में एक आवेदन दिया है कि उन्हें इस 15 मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग दी जाए। हालांकि निगम के द्वारा यह वीडियो रिकॉर्डिंग देने में कुछ समय जरूर लगेगा पर द सूत्र के पास यह वीडियो मौजूद है। आपको बता दें कि मोतीलाल नेहरू वार्ड से पार्षद शफीक हीरा पहले भाजपा के ही साथी हुआ करते थे। बीजेपी से पार्षद टिकट न मिलने के बाद वह एक बार निर्दलीय जीते हैं और उसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक