अवैध फीस वसूली के लिए छात्रों से मारपीट, श्रीराम कॉलेज पर गंभीर आरोप

जबलपुर में श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगे हैं। छात्रों ने अवैध फीस वसूली के लिए गुंडागर्दी और मारपीट के आरोप लगाए हैं। मामले में छात्रों ने पुलिस से शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई है।

author-image
Neel Tiwari
New Update
Jabalpur Shri Ram College accused of assaulting students

श्रीराम कॉलेज पर अवैध फीस वसूली के लिए गुंडागर्दी के आरोप। Photograph: (JABALPUR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

JABALPUR. जबलपुर में स्कूलों में अवैध फीस वसूली के मामले तो लगातार सामने आ ही रहे थे। अब श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें छात्रों ने प्रिंसिपल और चेयरमैन सहित शिक्षकों पर अवैध फीस वसूली के लिए गुंडागर्दी और मारपीट के आरोप लगाए हैं। मामले में छात्रों ने माढ़ोताल थाने में FIR दर्ज कराई है।

जानें पूरा मामला

मामला जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कॉलेज से मामने आया है। कॉलेज में 5th सेमेस्टर के छात्र धीरज शर्मा ने बताया है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा अवैध फीस की वसूली की जा रही हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी साल भर की फीस 40 हजार रुपए है,  लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा 60 से 65 हजार रुपए फीस के तौर पर जमा कराए जा रहे हैं। जब अवैध फीस वसूली का विरोध किया गया तो कॉलेज के चेयरमैन के द्वारा लगातार फोन पर परीक्षा में फेल करने और उसके साथ कुछ भी किए जाने की धमकी दी जाने लगी। प्रिंसिपल से बढ़ी हुई फीस के संबंध में बात करने पर कॉलेज में मौजूद प्रोफेसर के द्वारा लोहे की रॉड दिखाकर मारने की कोशिश की गई और वहां से जाने को कहा गया।

MP की ड्रोन पॉलिसी बनाने के लिए जुटेंगे एक्सपर्ट, पोर्टल होगा लॉन्च

चेयरमैन और प्रिंसिपल पर मारपीट के आरोप

छात्र धीरज शर्मा का आरोप है कि वह परीक्षा देने के लिए कॉलेज जाने पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई जिसमें उन्हें गंभीर चोटें पहुंची है। उन्होंने चेयरमैन, प्रिंसिपल और प्रोफेसर पर प्लानिंग बनाकर मारपीट करवाए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही बताया कि अवैध फीस की वसूली केवल उनके साथ नहीं बल्कि कॉलेज के अन्य छात्रों के साथ भी हो रही है, लेकिन उनके द्वारा आवाज उठाए जाने पर लगातार प्रबंधन के द्वारा उनको धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मार्च 2024 में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

year 2025 scheme news

लोहे की रॉड और हथियारों के पीटा

छात्र अविनाश गिरी गोस्वामी ने बताया कि परीक्षा के लिए जब वह कॉलेज पहुंचते हैं तो वहां पहले से 20 से 30 लोग खड़े थे। उनके द्वारा बिना किसी भी प्रकार की बातचीत किए धीरज शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी गई आरोपियों के पास लोहे की रॉड, डंडे और चाकू मौजूद थे। उन्होंने बताया कि बीच बचाव करने के दौरान उनके साथ भी लाठी और लोहे की रॉड से मारपीट की गई। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि वहां मौजूद बाउंसर और कॉलेज के किसी भी स्टाफ के द्वारा उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की गई। साथ ही बताया कि कॉलेज परिसर में बगैर कॉलेज यूनिफॉर्म के किसी भी व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन 50 से ज्यादा व्यक्ति अंदर मौजूद थे। छात्र ने कॉलेज प्रशासन पर मारपीट करवाने में मिलीभगत होने का आरोप लगाया है।

छात्रों ने थाने में की शिकायत, FIR दर्ज

इस घटना में घायल हुए छात्र धीरज शर्मा और उनके साथियों ने माढ़ोताल थाने में मारपीट में शामिल दो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। छात्रों का आरोप है कि भास्कर पटेल और सूर्यांश सिंह राजपूत ने उनके साथ मारपीट की गई है, उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर भी इस घटना में शामिल होने के आरोप लगाए हैं।

सीसीटीवी के आधार पर की जाएगी जांच

माढ़ोताल थाने के सब इंस्पेक्टर नीलेश पोरते ने बताया कि कॉलेज छात्र धीरज शर्मा और अविनाश गिरी गोस्वामी के द्वारा उनके साथ मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसमें उन्होंने भास्कर पटेल और सूर्यांश राजपूत एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। मारपीट में धीरज शर्मा के सिर में चोट आई हैं, उन्होंने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जाएगी। साथ ही प्रारंभिक जांच में इसमें दो अलग-अलग छात्र संगठनों के छात्रों का होना पाया जा रहा है। कॉलेज प्रबंधन द्वारा फीस संबंधी अनियमिताओं के लिए भी जांच की जा रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Jabalpur News जबलपुर न्यूज मध्य प्रदेश मारपीट अवैध फीस वसूली श्रीराम फार्मेसी कॉलेज जबलपुर Shriram Pharmacy College Jabalpur कॉलेज में गुंडागर्दी मामला