/sootr/media/media_files/2025/01/27/hePjqYCepZlY22y1qkKD.jpg)
जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम टिमरी में पुरानी रंजिश ने सोमवार को खूनी मोड़ ले लिया। दो पक्षों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
खबर यह भी- MP News: पति ने मायके जाने से रोका तो नाराज पत्नी ने 5वीं मंजिल से लगा दी छलांग
कहासुनी से शुरू हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप
गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। सुबह हुई मामूली कहासुनी कुछ ही समय में खूनी संघर्ष में बदल गई। बता दें झगड़े में धारदार हथियारों और लाठी-डंडों का इस्तेमाल भी किया गया। इस हमले में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति नाजुक बताई है।
खबर यह भी- पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या कर लाश के टुकड़े किए, कुकर में उबालकर झील में फेंका
आपसी रंजिश बनी मौतों की वजह
जबलपुर में पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत नूनसर चौक के पास गांव टिमरी में आपसी रंजिश के कारण पाठक परिवार और साहू परिवार के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान धारदार हथियारों से हमला किया गया। यह हमला अनिकेत दुबे, गुंजन पाठक, चंदन पाठक और समीर दुबे पर किया गया। इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक घायल व्यक्ति को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पाटन थाना और नुनसर चौकी का पुलिस बल बड़ी तादाद में मौजूद है।
खबर यह भी- पिता सहित 3 का मर्डर...नाबालिग से गैंगरेप, 5 को फांसी, एक को उम्र कैद
खेत में जुआ खिलाने से मना करने पर हुआ विवाद
पूरे मामले में मृतक के पिता गणेश पाठक ने बताया कि यह विवाद बीते दो महीनों से लगातार जारी है। दरअसल साहू परिवार के किसी सदस्य की जमीन को पाठक परिवार के सतीश पाठक और मनीष पाठक बतौर बटाईदार (sharecropper) खेती करते हैं। इसी खेत पर पप्पू साहू और मनोज साहू और दूसरों के द्वारा शराब पीने और जुआ खिलवाने का काम किया जाता है, जब इसका विरोध 2 महीने पहले मनीष और सतीश के द्वारा किया गया तभी से इन दोनों के बीच विवाद चलता आ रहा है।
खबर यह भी- सावधान, जबलपुर में घूम रही है नकली पुलिस, कार्ड दिखाया और जेवर लेकर रफूचक्कर
आज होने वाली थी सुलह के लिए बैठक
सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों में सुलह करने के लिए आज सुबह ही बैठक होने वाली थी। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से चले आ रहे हैं इस विवाद को सामंजस्य से सुलझाने के लिए बैठक तय हुई थी। वहीं जिस ऑफिस में 9:30 बजे बैठक होनी थी, जैसे ही वह ऑफिस खोला गया, आरोपियों ने धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने यह भी बताया कि ये आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इनके खिलाफ कई बार पुलिस से शिकायत की जा चुकी है।
मौके पर पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित
एसडीओपी लोकेश डावर ने बताया कि पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव टिमरी में दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया था। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेडिकल जबलपुर भेजा गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि परिवार के लोगों को समझाइए दी जा रही है कि किसी भी अनैतिक गतिविधि को अंजाम न दे। पुलिस के मुताबिक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है साथ ही जिले के दूसरे पुलिस थानों से भी पुलिस बल को बुलवाया जा रहा है।
मौके में पहुंचे कलेक्टर एसपी और सांसद,विधायक
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना सहित एसपी संपत उपाध्याय और सांसद आशीष दुबे सहित क्षेत्रीय विधायक अजय बिश्नोई भी पहुंचे। जबलपुर एसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की तेजी से पड़ताल की जा रही है एवं चार हत्याएं करने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक