शनिवार को सुबह 8 बजे के आसपास एक 57 वर्षीय महिला के पास दो व्यक्ति आते हैं और पुलिस का आई कार्ड दिखाकर उन्हें बताते हैं कि वह पुलिस के अधिकारी हैं। इसके बाद जबलपुर में आए दिन हो रही लूट की घटनाओं का हवाला देकर वह महिला को अपने जेवर उतारकर रख लेने के लिए कहते हैं। लेकिन इन तथाकथित पुलिस वालों के जाने के बाद महिला को पता चलता है कि वह ठगी की शिकार हो गई है।
कमानिया गेट क्षेत्र की निवासी 57 वर्षीय ज्योति जैन की ससुराल सागर में है वह जबलपुर अपने मायके आई हुई थी। शनिवार की सुबह लगभग 8:30 बजे वह मंदिर में दर्शन करने के लिए घर से निकली कभी नकली पुलिस वालों ने उन्हें ठगी का शिकार बना लिया।
जबलपुर का माहौल खराब है इतने जेवर मत पहनों
ज्योति जैन के पास आए फर्जी पुलिस कर्मियों ने उन्हें बताया कि जबलपुर में माहौल ठीक नहीं है यहां आए दिन लूट की घटनाएं हो रही है और आप जबलपुर से बाहर की नजर आ रही है तो इतने जेवर पहनकर मत चलिए। इसके बाद ठाकुर ने अपना आई कार्ड भी दिखाया जिससे महिला को विश्वास हो गया कि यह दोनों पुलिस के ही कर्मचारी हैं इसके बाद उन्होंने महिला को अपने जेवर उतार करके कागज में रखने को कहा। ज्योति जैन ने अपनी दो सोने की चूड़ियां एक चैन और दो अंगूठियां उतार कर उसे कागज में रखा। ठगों ने होशियारी से कागज को बदलते हुए महिला को नकली जेवर थमा दिए और उसके बाद महिला के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए।
ये खबर भी पढ़ें...
ठगी का नया पैंतरा, ठगों ने रातों-रात कई दुकानों पर लगाए फर्जी QR कोड
सोशल मीडिया पर हत्या का बदला लेने की खुली चुनौती, पुलिस अलर्ट
गैंग के तीसरे मेंबर ने दिलाया महिला को भरोसा
महिला ने अपनी अंगूठियां उतार कर पर्स में रख ली पर अब तक महिला को इन लोगो पर भरोसा नहीं हुआ था। तभी इस ठगी गैंग के तीसरा सदस्य सामने आया। फर्जी पुलिसकर्मियों ने उसे भी महिला की ही तरह समझाते हुए अपनी चेन उतारने को कहा और उसने अपनी चैन उतार कर कागज में रख दी। गैंग के तीसरे सदस्य नहीं महिला को अपने जेवर रखने के लिए कागज भी दिया। इसके बाद महिला ने कागज में अपनी चूड़ियां चेन और अंगूठियां उतार कर रख दी। इसके बाद महिला कुछ ही कदम आगे बढ़ी थी कि उसने पीछे मुड़कर देखा तो यह ठग वहां से रफू चक्कर हो गए थे जिसके बाद महिला को पता चला कि जो कागज उसको थमाया गया है उसमें नकली जेवर है।
ये खबर भी पढ़ें...
असली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली पुलिसवाला, 14 लोगों से ठगे 34 लाख
80 लाख की कार और लग्जरी लाइफ, कैसे 10वीं पास अजय ने की 25 करोड़ की ठगी
पहले भी सामने आ चुका है इसी तरह का मामला
आपको बता दे कि बीते 10 जनवरी को भी एक मामला सामने आया था जिसमें इसी तरह की गैंग ने बुजुर्गों के साथ ठगी की थी। इसके बाद दो युवकों का बाइक में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ठगी गैंग बड़े समय से जबलपुर में सक्रिय है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी अब तक यह पुलिस की पहुंच से दूर हैं और लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस कर रही ठगी गिरोह की तलाश
थाना प्रभारी कोतवाली ने बताया की विजय कटपीस की गली के पास महिला ज्योति जैन को तीन युवकों के द्वारा ठगी का शिकार बनाया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है और सीसीटीवी के आधार पर उनकी तलाश कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
आधे घंटे बाद ही दिया एक और वारदात को अंजाम
जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई ठगी की वारदात के कुछ ही देर बाद कैंट एपीआर कॉलोनी कटंगा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मंगलचंद टाटिया की पत्नी के साथ भी ठगी की घटना सामने आई। मंगलवार शाम करीब 8:35 बजे लिटिल वर्ल्ड स्कूल के सामने तीन अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए श्रीमती टाटिया को रोका और उनकी सोने की ज्वेलरी उतरवा ली। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में ठगों की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिनसे स्पष्ट हो रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई वारदात और कटंगा में हुई ठगी में एक ही गिरोह का हाथ है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।