ठगी का नया पैंतरा, ठगों ने रातों-रात कई दुकानों पर लगाए फर्जी QR कोड

खजुराहो में शातिर जालसाजों ने नए तरीके से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया। यहां ठगों ने रातों-रात कई दुकानों के बाहर लगे क्यूआर कोड बदल कर अपना क्यूआर कोड लगा दिया। इसके बाद पैसा सीधे ठगों के खाते में जाने लगा। जानें पूरा मामला

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Chhatarpur Khajuraho online fraud case by changing QR code

क्यूआर कोड स्कैनर बदलकर ठगी का मामला। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन शातिर ठगों धोखाधड़ी के नए- नए तरीके अपना कर लोगों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला खजुराहो से सामने आया है। जहां कुछ शातिर जालसाजों ने रातों-रात कई दुकानों के बाहर लगे क्यूआर कोड बदलकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया। क्यूआर कोड बदलने के बाद पैसा इन ठगों के बैंक खातों में ट्रांसफर होने लगा। अब ठगी के इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है।

रातों-रात बदल दिए दुकानों के क्यूआर कोड

जानकारी के अनुसार, शातिर जालसाजों ने दुकानों के क्यूआर कोड बदलकर अपने बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने की साजिश रची। जालसाजों ने रातों-रात कई दुकानों के बाहर लगे क्यूआर कोड बदलकर अपना क्यूआर कोड लगा दिया। इसके बाद सुबह जब ग्राहकों ने दुकानदार को भुगतान किया, तो पैसा जालसाजों के खातों में जाने लगा। इस तरीके से जालसाजों ने लगभग 10 दुकानदारों को चूना लगा दिया।

बड़ी साइबर ठगी का खुलासा, 2000 करोड़ की धोखाधड़ी की आशंका, 23 गिरफ्तार

मेडिकल स्टोर संचालक ने की शिकायत

पुलिस के अनुसार, एक मेडिकल स्टोर संचालक को धोखाधड़ी होने का संदेह हुआ और चेक किया कि ग्राहकों द्वारा की गई ऑनलाइन पेमेंट उनके खाते में नहीं जा रही है। इसके बाद दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच करने पर पता चला कि एक व्यक्ति क्यूआर कोड बदल रहा था। इसके बाद दुकान मालिक ने पुलिस से शिकायत की, और इसी के बाद जांच में ऐसे कई मामलों का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है। साथ ही दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इंदौर कस्टम ने शारजाह से लाई गई 35 हजार नकली सिगरेट पकड़ी

पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि उन्हें 10 से 12 दुकानदारों से क्यूआर कोड बदलने की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले में झांसी जिले के रहने वाले तीन आरोपियों की पहचान की है। एक आरोपी छोटा तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथियों की तलाश जारी है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने दुकानों का क्यूआर कोड बदलकर अपना कोड लगाया था।

पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR

शातिर ठगों ने रची साजिश

एसपी ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी तीनों पहले सहारनपुर गए थे, लेकिन वहां से कमाई न होने पर उन्होंने झांसी लौटने का फैसला लिया। झांसी लौटते समय, उन्होंने ठगी की योजना बनाई और अपने फोन पर क्यूआर कोड बनाकर उन्हें दुकानों पर चिपकाने की साजिश रची। इसके तहत ठेले वालों और केमिस्ट की दुकानों समेत 10 से 12 जगहों पर क्यूआर कोड बदल दिए गए। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपियों ने कितनी राशि अपने खातों में ट्रांसफर की और क्या उन्होंने इस तरह की और घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

करोड़पति बनने का दिखाया था सपना... लूट लिया लाखों रुपए

भोपाल न्यूज छतरपुर न्यूज ऑनलाइन ठगी ऑनलाइन धोखाधड़ी एमपी न्यूज हिंदी खजुराहो न्यूज छतरपुर एसपी अगम जैन क्यूआर कोड बदलकर ठगी QR Codes Changed Fraud