इंदौर कस्टम कमिशनरेट के कस्टम एयर इंटेलीजेंस यूनिट (AIU) ने शारजाह से इंदौर की यात्रा कर रहे यात्री से देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर जांच में 35 हजार नकली सिगरेट की छड़ें (175 पैकेट) बरामद की। आगे की जांच हो रही है।
इस फ्लाइट से पकड़ाई सिगरेट
वायु खुफिया इकाई (AIU), इंदौर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने दिनांक 12.01.2025 को एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट संख्या IX 256 के माध्यम से शारजाह से आने वाले एक यात्री को रोका। यात्री की जांच करने पर कुल 175 पैकेट सिगरेट (उसके चेक इन और हैंड बैगेज से) बरामद की गई, जिसमें कुल 35 हजार सिगरेट की छड़ें थी। बरामद सिगरेट के पैकेटों की प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया है कि ITC के गोल्ड फ्लेक ब्रांड के नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
HC ने नाबालिग रेप पीड़िता के नवजात की कस्टडी नाना-नानी को सौंपी
आयुष विभाग का टेंडर दिलाने के नाम पर महिलाकर्मी ने की सवा करोड़ की ठगी
विदेश में अवैध रूप से बन रही
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि बरामद सिगरेट नकली गोल्ड फ्लेक सिगरेट थी और भारत के बाहर से अवैध रूप से बनाई गई थी। बताया गया कि आजकल, तस्कर भारतीय ब्रांड नाम का उपयोग करके नकली सिगरेट लाने का तरीका अपनाते हैं और इससे टैक्स का नुकसान होता है। पूरा ऑपरेशन देवी अहिल्या बाई होल्कर (डीएबीएच) एयरपोर्ट, इंदौर के अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल के कस्टम्स अराइवल हॉल में किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।
ये खबर भी पढ़ें...
MP के कई जिलों में मकर संक्रांति का अवकाश, इसमें आपका जिला है या नहीं
जीतू तो जाटव हैं, समाज बोला- CM से प्रभावित छपरी लोग भी लगा रहे यादव
पहले भी पकड़ी थी सिगरेट
इसी तरह की कार्यप्रणाली का भंडाफोड़ कस्टम्स अधिकारियों, इंदौर ने डीएबीएच अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट इंदौर पर 26.09.2024 को किया था, जिसमें कस्टम्स अधिनियम 1962 के तहत 30000 नकली सिगरेट जब्त की गई थ। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में, इंदौर सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंदौर हवाई अड्डे पर 26 लाख रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा, 24 लाख की नकदी और विदेशी मूल का सोना, आई-फोन और लैपटॉप आदि भी जब्त किए।