/sootr/media/media_files/2025/01/06/MhXFUc31WWj0MlhMg6gN.jpg)
मध्य प्रदेश और राजस्थान के 950 लोगों के साथ 25 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के मुख्य आरोपी मल्हारगढ़ के अजय राठौर और पिपलियामंडी के आदित्य पालीवाल बचपन के दोस्त निकले। बता दें अजय केवल 10वीं तक पढ़ा है और उसने मुंबई में तीन साल तक ट्रेडिंग की ट्रेनिंग ली थी। वहीं, आदित्य ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। दोनों ने मिलकर नकली कंपनियों के जरिए निवेश का झांसा देकर 12 जिलों के 950 लोगों को ठगा है।
रामा बिल्डर्स ने फर्जी तरीके से खरीदी जमीन, राजेश अग्रवाल पर बड़ा आरोप
'दो साल दो, पूरी जिंदगी घर बैठे खाओ'
इन दोनों का निवेशकों को आकर्षित करने का तरीका सीधा था। वे कहते थे, "दो साल हमें दो, पूरी जिंदगी आराम से घर बैठे खाओ।" अजय अपनी 80 लाख रुपए की जगुआर कार और आदित्य बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों के साथ घूमने का रौब दिखाकर लोगों को प्रभावित करता था। इस दिखावे से प्रेरित होकर लोग उनके जाल में फंसते चले गए।
20 साल से CMO हूं, डिप्टी कलेक्टर पर जमाया रौब, मांगे 40 लाख, गिरफ्तार
डिप्टी सीएम के साथ आरोपी की फोटो
खबर सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी सक्रिय हुई और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ आरोपी अजय राठौर की तस्वीरें साझा करते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए। वहीं, फरार चल रहे अजय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर लिखा था, "आएगी तो बीजेपी ही।"
4 महीने पहले 'द सूत्र' ने किया था खुलासा,दबाव के बाद सुमित पर FIR दर्ज
परिवार ने तोड़ा नाता
अजय राठौर के पिता महेश कुमार राठौर ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि उनके बेटे की गलत हरकतों के चलते उन्होंने उसे तीन साल पहले ही संपत्ति से बेदखल कर दिया था। उन्होंने कहा, "मेरा उससे कोई संबंध नहीं है, लेकिन उसके कारण रोज लोग घर आकर झगड़ा कर रहे हैं।"
फर्जी पुलिस वाले नीली बत्ती लगी स्कॉर्पियो में पहुंचे, जमकर की वसूली
आरोपियों की तलाश जारी
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि आरोपियों अजय और आदित्य की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं। तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। साथ ही, जनता से अपील की गई है कि ऐसे लालच और प्रलोभन में आकर निवेश करने से बचें।
समय रहते कार्रवाई होती तो बच जाते
निवेशकों का कहना है कि यदि पुलिस ने 23 नवंबर को दी गई शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की होती, तो दोनों आरोपी अब तक पकड़े जा चुके होते। नारायणगढ़ के विनय कुमठ, झार्डा के प्रदीप तिवारी, हेमंत तिवारी, भरत देवड़ा और अन्य निवेशकों ने बताया कि उस समय 150-200 लोग अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के पास गए थे।
निवेशकों ने यह भी बताया कि जब वायडी नगर थाना प्रभारी संदीप सिंह मंगोलिया ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया, तो उन्होंने कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा के जरिए राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह से संपर्क किया। इसके बाद ही पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें