सोशल मीडिया पर हत्या का बदला लेने की खुली चुनौती, पुलिस अलर्ट

जबलपुर में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष और सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद बदला लेने की धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है।

author-image
Neel Tiwari
New Update
jabalpur bloody clash revenge threat social media

दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष का मामला। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर में दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष का मामला अब खतरनाक मोड़ लेता दिखाई दे रहा है। दरअसल बीते दिनों माढ़ोताल थाना क्षेत्र में अजय उर्फ गोलू गिरी गोस्वामी नामक युवक की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए है। अब सोशल मीडिया पर हत्या का बदला लेने की धमकी भरी पोस्ट और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है।

धमकी का वीडियो हो रहा वायरल

जबलपुर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अपने साथी की मौत का बदला लिए जाने की बात कही जा रही है। दरअसल बीते दिनों माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों में आपसी रंजिश के चलते विवाद हो गया था। जिसमें चाकू बाजी की वारदात में एक पक्ष के युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसके साथियों के द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया। जिसमें अपने साथी की मौत का बदला लिए जाने की चुनौती दी गई। जिसके बाद शहर में फिर से गैंगवार होने की आशंका जताई जा रही है।

असली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली पुलिसवाला, 14 लोगों से ठगे 34 लाख

आपसी रंजिश में हुई युवक की हत्या

माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 दिसंबर की रात दो गुटों में खूनी गैंगवार में अजय उर्फ गोलू गिरी गोस्वामी की हत्या कर दी गई थी। हत्या से आक्रोशित परिजनों और इलाके के लोगों ने युवक की लाश रखकर आईटीआई इलाके में चक्का जाम भी किया था। और विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की थी।

प्रेग्नेंट करो और ले जाओ 5 लाख रुपए, ठगी का गजब नेटवर्क, 3 अरेस्ट

वायरल वीडियो से दी जा रही बदला लेने की धमकी

सोशल मीडिया में मृतक गोलू गिरी के कई साथियों ने इंस्टाग्राम में हत्या के बदले की धमकी वाली कई पोस्ट डाली है। सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रही हैं उसमे बड़ी संख्या में युवक लाठी-डंडों से दुकानों और ठेले ,टपरों में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं और इसमें बदला लेने की खुली धमकी दे रहे हैं। ऐसे में शहर में फिर किसी बड़ी वारदात होने की संभावना जताई जा रही है।

प्रतिबंधित पॉलिथीन बनाने वाली 4 फैक्ट्री सील, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस सतर्क 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया में धमकी की पोस्ट डालने बाद पुलिस के द्वारा इसकी जांच की जा रही है। साथ ही हत्या का बदला लेने की पोस्ट डालने वाले युवकों की पहचान कर कार्रवाई जाएगी। इसके अलावा वीडियो का परीक्षण करवाया जाएगा और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं पड़ताल के बाद आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

UGC का आदेश : MP सरकार फर्जी विश्वविद्यालयों पर कसे शिकंजा

मध्य प्रदेश गैंगवार जबलपुर न्यूज सोशल मीडिया पर धमकी हत्या का मामला Jabalpur News एमपी न्यूज जबलपुर क्राइम न्यूज