/sootr/media/media_files/2025/01/07/Qnr7CltssLlgZZoNZH4P.jpg)
Cyber Crime Photograph: (the sootr)
देश में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच बिहार के नवादा से ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, लोगों की साइबर ठगी का तरीका ऐसा है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। नवादा पुलिस ने तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये साइबर ठग महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर लोगों से ठगी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से छह मोबाइल बरामद किए गए हैं।
ऐसे चल रहा था ठगी का नेटवर्क
नवादा पुलिस मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज ने मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि ये शातिर आरोपी ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब और प्ले वॉइस सर्विस के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को ऐड देते थे। विज्ञापनों में यह दावा किया जाता था कि निसंतान महिला को गर्भवती करने के लिए एक व्यक्ति की आवश्यकता है। इसमें यह भी बताया जाता था कि महिलाएं या तो तलाकशुदा होती थीं या फिर बड़े घरों की हाउसवाइफ होती थीं।
इन 14 तरीकों से हो रहा साइबर स्कैम, जानकर आप भी रह सकते हैं सावधान
रजिस्ट्रेशन के नाम पर लेते थे पैसा
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि जब कोई व्यक्ति इस प्रस्ताव पर दिलचस्पी दिखाता था, तो अपराधी उन्हें बताते थे कि गर्भवती करने के बाद 5 लाख रुपए तक मिलेंगे, और यदि गर्भवती नहीं हो पाई तो उन्हें 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। जब कोई व्यक्ति इन जालसाजों के जाल में फंस जाता था वो उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेते थे। जाल में फंसे व्यक्ति से रजिस्ट्रेशन के लिए 500 से लेकर 20 हजार तक की डिमांड की जाती थी। ठग कहते थे कि यह पैसा इसलिए लिया जा रहा हैं ताकि वे उस व्यक्ति को सीरियस कस्टमर मान सकें। इस तरह झांसे में लेकर ठगी को अंजाम दिया जाता था।
डिजिटल अरेस्ट कर ऐंठे रुपए, ठगों से प्रताड़ित होकर टीचर ने दी जान
शातिर ठगों का गजब का खेल
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में प्रिंस कुमार (पंकज कुमार), भोला कुमार, और राहुल कुमार शामिल हैं, जो नारदीगंज थाना क्षेत्र के काहुआरा गांव के निवासी हैं। इन आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे और उनके साथी मिलकर ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब, बेबी बर्थ सर्विस, और प्लेबॉय सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। सोशल मीडिया ऐड के जरीए लोगों को महिलाओं को गर्भवती करने का झांसा देते थे और इसके बदले भारी रकम का वादा करते थे। जब लोग इस ठगी के जाल में फंस जाते थे, तो उनसे रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर मोटी रकम वसूल करते थे।
अमित शाह ने लॉन्च किया भारतपोल पोर्टल, जानें कैसे काम करेगा BHARATPOL
एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर कार्रवाई
पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई नवादा के एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर की गई है। मामले में पुलिस ने आरोपियों से छह मोबाइल बरामद किए हैं। साथ ही फोटो गैलरी, व्हाट्सएप चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग की जांच में लोगों से ठगी का खुलासा हुआ है। यह पहली बार नहीं है जब नवादा में ऐसी ठगी के मामले सामने आए हैं। इससे पहले भी वारसलीगंज और मुफस्सिल थाने के क्षेत्र में इसी तरह के साइबर अपराध हुए थे, जहां आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया था।
महाकुंभ के निकले संत का बीच चौराहे पर हंगामा, जानें क्यों भड़के महाराज
पुलिस ने लोगों को दी सलाह
पुलिस ने इस घटना के बाद आम जनता को चेतावनी दी है कि वे इस प्रकार के लालच, झांसे में न आएं और यदि उन्हें इस तरह के संदिग्ध विज्ञापन मिलें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही, उन्होंने साइबर अपराधियों से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us