महाकुंभ के निकले संत का बीच चौराहे पर हंगामा, जानें क्यों भड़के महाराज

कुंभ मेले के लिए जा रहे संत से चित्रकूट में 85 हजार की ठगी हो गई, इसके बाद शिकायत करने पर पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और संत से अभद्रता की, जिससे नाराज संत ने चौराहे पर हंगामा कर दिया। जानें पूरा मामला...

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
kumbh mela sant fraud police misconduct chitrakoot

संत परमात्मा दास महाराज ने पुलिस पर लगाए आरोप। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chitrakoot. प्रयागराज महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर है। महाकुंभ को लेकर साधु-संतों का प्रयागराज पहुंचना शुरू हो गया है। इसी बीच कुंभ मेले में शामिल होने जा रहे संत ने चित्रकूट में जमकर हंगामा कर दिया। चित्रकूट में संत के साथ 85 हजार रुपए की ठगी हो गई। संत जिस गाड़ी से जा रहे थे उसका चालक कैश और मोबाइल लेकर भाग निकला। जब संत ने इसकी शिकायत की, तो पुलिस द्वारा अभद्रता की गई, जिससे संत ने धनुष चौराहे पर हाईवोल्टेज ड्रामा करते हुए विरोध जताया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने संत को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि  मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के धनुषधारी संकटमोचन मंदिर के संत परमात्मा दास महाराज कुंभ मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान चित्रकूट में महाराज के साथ 85 हजार की ठगी हो गई। जिसके बाद महाराज शहर कोतवाली क्षेत्र के धनुष चौराहे पर बीच सड़क धरने पर बैठ गए। इस दौरान महाराज ने पुलिस प्रशासन पर अभद्रता का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान चौहारे पर पर लोगों की भीड़ लग गई।

महाकुंभ के लिए MP से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, जानें टूर पैकेज

महाकुंभ में जाने के लिए निकले थे संत परमात्मा दास

संत परमात्मा दास महाराज के अनुसार वह महाकुंभ में शामिल होने के लिए छतरपुर निकले थे, उन्होंने एसडीएम कॉलोनी के मनीष द्विवेदी से फोर व्हीलर बुक की थी। गाड़ी 1 महीने के लिए 20 हजार रूपए में बुक की गई थी, जिसका एग्रीमेंट भी है। 1 जनवरी को वह गाड़ी से प्रयागराज के लिए निकले थे, गाड़ी मनीष द्विवेदी चला रहा था।

गंगा स्नान से लेकर पूजा-अर्चना तक, महाकुंभ में सब कुछ है खास

मोबाइल और कैश से भरा बैग भागा ड्राइवर

संत के मुताबिक कि रास्ते में वह वाल्मिकी आश्रम के महंत गुरुभाई भरतदास जी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने अपना मोबाइल और कैश से भरा बैग गाड़ी में रख दिया था, बैग में 85 हजार रुपए थे, जब वह महंत से मिलकर वापस आए तो मनीष वहां नहीं था, वह गाड़ी लेकर भाग गया था, इसको लेकर उन्होंने रैपुरा थाने में शिकायत की, तो उन्हें कहा गया कि कर्वी पुलिस से शिकायत करो, जब वह कर्वी कोतवाली पहुंचे तो उन्हें कर्वी पुलिस ने रैपुरा जाने को कहा और अभद्रता की गई।

नागा साधु कुंभ में ही क्यों आते हैं नजर? जानें रोचक तथ्य

अपर पुलिस अधीक्षक ने शांत कराया हंगामा

शिकायत को लेकर पुलिस द्वारा भटकाने और अभद्रता से नाराज संत परमात्मा दास महाराज धनुष चौराहे पर धरने पर बैठे गए, संत कार्रवाई की मांग की और जमकर हंगामा किया। धरने के कारण सड़क पर जाम लग गया, जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और संत को समझाकर शांत कराया, साथ ही उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने संत को समझाकर थाने जाने के लिए राजी किया। उन्होंने संत को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत का समाधान किया जाएगा।

महाकुंभ के लिए सुविधा, MP से गुजरने वाली 8 ट्रेनों का नैनी में स्टॉपेज

Chitrakoot news प्रयागराज महाकुंभ 2025 अभद्रता cheating a saint संत से ठगी चित्रकूट हाईवोल्टेज ड्रामा एमपी न्यूज प्रयागराज न्यूज