/sootr/media/media_files/2025/01/07/Nbud1o6To3tNG7phVrVx.jpg)
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक नकली पुलिसवाले ने लोगों को लाखों का चूना लगा दिया। 28 साल का विशाल उर्फ लखन शर्मा जो जगोटी गांव का रहने वाला है। उसने लोगों को नौकरी और प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 34 लाख 17 हजार रुपए की ठगी की। उसने पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को धोखा दिया। ये सब उसने बीते दो सालों में देवास में रहकर किया। उसने तकरीबन 14 लोगों को अपना शिकार बनाया। इस मामले को संज्ञान लेते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने सोमवार को शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस धोखाधड़ी का खुलासा किया।
नौकरी दिलाने और प्लॉट के नाम पर लाखों की ठगी
बता दें विशाल ने लोगों को नौकरी दिलाने और प्लॉट दिलाने का लालच दिया। इसके बाद काफी लोग उसके जाल में फंस गए। उसने तकरीबन 34 लाख 17 हजार रुपए की ठगी की। विशाल ने करीब 14 लोगों के साथ ठगी की। जब लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत की, तब पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर लिया है जांच अब जारी है।
BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन तक घर में कैद कर ठगों ने वसूले लाखों
फोटो स्टूडियो से बनाई आईडी
वहीं विशाल ने पुलिस की नकली आईडी शाजापुर के एक फोटो स्टूडियो से बनवाई थी। पुलिस अब उस स्टूडियो वाले पर भी कार्रवाई करेगी। विशाल ने ठगी के पैसे से अपना लोन चुकाया, नई बाइक खरीदी और पैसे उड़ाए। पुलिस ने उसके पास से बैंकों के एटीएम कार्ड, 25 हजार रुपए नकद और पुलिस की वर्दी बरामद की है। अब पुलिस उससे पूछताछ करेगी।
क्या आप भी शेयर मार्केट में निवेश कर रहे... इस फ्रॉड से हो जाएं सावधान
सोशल मीडिया पर अपलोड करता था फोटो
बता दें विशाल लोगों को फंसाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करता था। उसने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था, जिसे पुलिस की वर्दी वाली फोटो अपलोड करता था। कुछ फोटो में वह बंदूक के साथ भी दिख रहा था। ये बंदूक उसके किसी जान-पहचान वाले पुलिसकर्मी की बताई है। इन तस्वीरों से लोग आसानी से उसके जाल में फंस जाते थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक