/sootr/media/media_files/2025/01/07/wP90cHnNrBoRNH5ung3b.jpg)
अपने भविष्य की सुरक्षा के बारे में सोचना अब किसी खतरे से कम नहीं है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टर्स के साथ अब बड़े फ्रॉड हो रहे हैं। ट्रेडिंग में कुछ इन्वेस्टमेंट्स स्कीम में इन्वेस्ट किए रकम में फायदे या नुकसान नहीं हो रहे बल्कि, पूरे पैसे ही डूब रहे हैं। अगर आप भी शेयर मार्केट या किसी ट्रेडिंग कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं तो यह खबर आपके लिए है...
नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए
शेयर मार्केट के नाम पर हो रही लूट
दरअसल, शेयर मार्केट का झांसा देकर साइबर ठग लोगों से पैसे लूट रहे हैं। शातिर बड़े फायदों का लालच देते हैं। वह पहले लोगों को यकीन दिलाते हैं कि इस स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करने से डबल मुनाफ़ा मिलेगा। शातिरों की इन बातों में आकर लोग करोड़ों रुपए निवेश में लगा देते हैं। यह झांसा ठग इतने सटीक से देते हैं कि लोगों को उनपर भरोसा हो जाता है। इसके लिए शातिर कई पैंतरों का इस्तेमाल करते हैं।
रायपुर के बड़े कारोबारी को ऐसे ही लूटा
रायपुर के एक बड़े कारोबारी को लूटने के लिए ठगों ने ऐसा ही पैंतरा अपनाया। जब कारोबारी को ठगी का एहसास हुआ तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में कारोबारी अतुल बंसल ने पुलिस को बताया था कि वह स्क्रैप का काम करता है। एक टेलीग्राम एप के माध्यम से उसकी पहचान सम्यक जैन से हुई।
IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, ऑपरेशन से लौट रही थी फोर्स
सम्यक ने उसे शेयर मार्केट और इक्विटी पर निवेश करने के लिए तैयार किया। इसके लिए ठगों ने एक एप्लीकेशन के माध्यम से शेयर में निवेश करने का झांसा दिया। कारोबारी ठगों के कहे मुताबिक अलग-अलग बैंकों से उन्हें रुपए भेजता रहा। इस दौरान ठगों ने नकद में भी रुपए लिए। बता दें कि इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
शेयर मार्केट के इस झांसे से कैसे बचें
शेयर मार्केट का यह जाल शातिरों का नया पैंतरा है। इस जाल में अब तक कई बड़े कारोबारी व अफसर फंस चुके हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इस पर लोग जल्दी भरोसा कर लेते हैं, इस दौरान उन्हें ठगी का एहसास नहीं होता। शेयर मार्केट में निवेश करने के दौरान सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। इसके लिए निवेशक कुछ जरूरी नियमों का प्रयोग कर सकते हैं -
- सबसे पहले यह तय करें कि जिस स्कीम में आप निवेश कर रहे हैं, वह कितनी भरोसेमंद है।
2. रकम निवेश में लगाने से पहले कंपनी और उनके शर्तों की अच्छे से जांच करें।
3. सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले अंजान स्कीम्स पर जल्दी से भरोसा न करें।
4. निवेश करने के लिए किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
5. किसी वाह्ट्सएप ग्रुप से जुड़ना या किसी सोशल मीडिया पोस्ट पर फ्रॉड शेयर मार्केट से दूर रहें।
6. कोई भी अंजान लिंक ओपन न करें।
जिस रोड भ्रष्टाचार के लिए मुकेश की हत्या... उसी की रिपोर्ट दबा दी
FAQ
पत्रकार मुकेश चंद्राकर के सिर पर 15 फ्रैक्चर, लिवर के 4 टुकड़े