/sootr/media/media_files/2025/01/06/K3H7DgcE4aE9TRRfgCS7.jpg)
पत्रकार मुकेश चंद्रकार की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। इस रिपोर्ट ने सबको हिलाकर रख दिया है। दरअसल, पत्रकार कि इतनी बेरहमी से हत्या की गई है कि जानकार दिल दहल उठेगा। आरोपियों ने पत्रकार की जान लेने से पहले उसे गहरे जख्म दिए, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट में पत्रकार के शरीर के कई टुकड़े मिले हैं।
छत्तीसगढ़ के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड...दिग्गज MLA के 20 से भी कम सवाल
रिपोर्ट ने होश उड़ाया
पोर्ट में उसके लिवर 4 टुकड़ों में मिले हैं। 5 पसलियां टूटीं, सिर पर 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी हुई मिली है। यहां तक कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने भी यह कहा कि उन्होंने अपने करियर में आज तक इतने बुरे हालात के शव नहीं देखे। डॉक्टर ने बताया कि शहीद पत्रकार मुकेश की हत्या के लिए आरोपियों ने पहले पीछे से वार किया और जब वह गिर गया तो उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे पलभर में ही उसकी मौत हो गई। शव का पीएम डॉ राजेन्द्र रॉय व दो अन्य डाक्टरों ने किया।
भूपेश बघेल सड़क पर ही ज्यादा बोले, विधानसभा में तो महज 20 ही सवाल लगाए
सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार
बता दें कि हत्या की कार्रवाई में पुलिस ने फरार आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी का गठन भी सरकार ने कर दिया है। फॉरेंसिक टीम साइंटिफिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है। SIT की टीम जांच के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। फिर चालान पेश किया जाएगा।
BJP प्रदेश चुनाव प्रभारी अपने जिले में ही नहीं चुन पाए जिला अध्यक्ष
FAQ
CG Breaking : पत्रकार हत्याकांड का आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार