पत्रकार मुकेश चंद्राकर के सिर पर 15 फ्रैक्चर, लिवर के 4 टुकड़े

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। इस रिपोर्ट ने सबको हिलाकर रख दिया है। दरअसल, पत्रकार कि इतनी बेरहमी से हत्या की गई है कि जानकार दिल दहल उठेगा। आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Journalist Mukesh Chandrakar 15 fractures on his head 4 pieces of liver
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। इस रिपोर्ट ने सबको हिलाकर रख दिया है। दरअसल, पत्रकार कि इतनी बेरहमी से हत्या की गई है कि जानकार दिल दहल उठेगा। आरोपियों ने पत्रकार की जान लेने से पहले उसे गहरे जख्म दिए, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट में पत्रकार के शरीर के कई टुकड़े मिले हैं। 

छत्तीसगढ़ के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड...दिग्गज MLA के 20 से भी कम सवाल

रिपोर्ट ने होश उड़ाया

पोर्ट में उसके लिवर 4 टुकड़ों में मिले हैं। 5 पसलियां टूटीं, सिर पर 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी हुई मिली है। यहां तक कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने भी यह कहा कि उन्होंने अपने करियर में आज तक इतने बुरे हालात के शव नहीं देखे। डॉक्टर ने बताया कि शहीद पत्रकार मुकेश की हत्या के लिए आरोपियों ने पहले पीछे से वार किया और जब वह गिर गया तो उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे पलभर में ही उसकी मौत हो गई। शव का पीएम डॉ राजेन्द्र रॉय व दो अन्य डाक्टरों ने किया।

भूपेश बघेल सड़क पर ही ज्यादा बोले, विधानसभा में तो महज 20 ही सवाल लगाए

सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार

बता दें कि हत्या की कार्रवाई में पुलिस ने फरार आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी का गठन भी सरकार ने कर दिया है। फॉरेंसिक टीम साइंटिफिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है। SIT की टीम जांच के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। फिर चालान पेश किया जाएगा।

BJP प्रदेश चुनाव प्रभारी अपने जिले में ही नहीं चुन पाए जिला अध्यक्ष

 

FAQ

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से क्या खुलासा हुआ है?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या की बर्बरता सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार: लीवर 4 टुकड़ों में पाया गया। 5 पसलियां टूटी हुई थीं। सिर पर 15 फ्रैक्चर मिले। हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी हुई थी। यह पुष्टि हुई है कि हत्या के दौरान आरोपी ने अत्यधिक हिंसा का प्रयोग किया।
हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। SIT तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

CG Breaking : पत्रकार हत्याकांड का आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार

Bijapur News CG News Bastar News Bastar News in Hindi Journalist cg news update cg news hindi cg news today पत्रकार मुकेश चंद्राकर journalist Mukesh Chandrakar Bastar journalist Mukesh Chandrakar journalist Mukesh Chandrakar murder case पत्रकार मुकेश चंद्राकर की PM रिपोर्ट