छत्तीसगढ़ के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड...दिग्गज MLA के 20 से भी कम सवाल

छत्तीसगढ़ में छठवें विधानसभा के एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। इसके साथ ही विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी सामने आया है। यह रिपोर्ट कार्ड सवाल पूछने के मामले में बनाया गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Report card of Chhattisgarh MLAs veteran MLA less than 20 questions
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में छठवें विधानसभा के एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। इसके साथ ही विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी सामने आया है। यह रिपोर्ट कार्ड सवाल पूछने के मामले में बनाया गया है। विधानसभा के कार्यकाल के दौरान सत्ताधारी दल के विधायक, राज्य सरकार से सवाल पूछने के मामले में सबसे आगे रहे हैं। भाजपा के अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, भावना बोहरा, धरमलाल कौशिक समेत सदन के 15 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा सवाल पूछे हैं।

पत्रकारों के लिए नया कानून बनाने जा रही सरकार, CM साय ने की घोषणा

दिग्गज विधायक 20 सवाल भी नहीं कर पाए 

वहीं कई विधायक ऐसे भी थे, जिन्होनें 20 सवाल भी नहीं कर पाए। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गजेंद्र यादव, भ​इयालाल राजवाड़े समेत 11 विधायकों ने 20 से कम सवाल लगाए थे। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि अमर अग्रवाल, विक्रम उसेंडी व रेणुका सिंह ने इस एक साल में एक भी सवाल नहीं पूछे। साय सरकार बनने के बाद अब तक हुए तीन सत्रों में सभी विधायकों ने कुल 4228 सवाल लगाए हैं।

भूपेश बघेल सड़क पर ही ज्यादा बोले, विधानसभा में तो महज 20 ही सवाल लगाए


इन ​विधायकों ने 100 से ज्यादा पूछे सवाल

पुन्नूलाल मोहले- 112, धर्मजीत सिंह-112, धरमलाल कौशिक- 112, सुशांत शुक्ला-112, चरणदास महंत- 104, बालेश्वर साहू- 112, शेषराज हरबंश- 101 राजेश मूणत-104 अंबिका मरकाम- 108, अजय चंद्राकर-112, भावना बोहरा- 112, दलेश्वर साहू- 108 भोलाराम साहू- 112, इंद्रशाह मंडावी- 101, हर्षिता स्वामी बघेल-112

BJP प्रदेश चुनाव प्रभारी अपने जिले में ही नहीं चुन पाए जिला अध्यक्ष

इनके सवाल 20 से भी कम रहे

भईयालाल राजवाड़े- 8, शकुंतला पोर्ते-13, उद्देश्वरी पैकरा-7, प्रेमचंद पटेल-10, भूपेश बघेल- 13, पुरंदर मिश्रा- 17, गजेंद्र यादव- 14, ईश्वर साहू-4, सावित्री मंडावी-17, विनायक गोयल- 5, चैतराम अटामी- 11

FAQ

कौन से विधायक विधानसभा में सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले रहे?
सर्वाधिक सवाल पूछने वाले विधायकों में पुन्नूलाल मोहले, धर्मजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, चरणदास महंत, अजय चंद्राकर और भावना बोहरा शामिल हैं। इन सभी ने 100 से अधिक सवाल पूछे, जिनमें से कई ने 112 सवाल पूछे।
किन विधायकों ने सबसे कम सवाल पूछे?
भूपेश बघेल (13), भईयालाल राजवाड़े (8), उद्देश्वरी पैकरा (7), ईश्वर साहू (4), और विनायक गोयल (5) जैसे विधायकों ने 20 से भी कम सवाल पूछे।
विधानसभा के एक साल के दौरान कुल कितने सवाल पूछे गए?
विधानसभा के तीन सत्रों में सभी विधायकों ने मिलकर कुल 4,228 सवाल पूछे।

 

CG Breaking : पत्रकार हत्याकांड का आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार

chhattisgarh cm vishnu deo sai cg news in hindi cg news hindi cg news update Chhattisgarh Political News CG News cg news today cg political news cg government Chhattisgarh Government CM Vishnu Deo Sai