छत्तीसगढ़ के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड...दिग्गज MLA के 20 से भी कम सवाल
छत्तीसगढ़ में छठवें विधानसभा के एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। इसके साथ ही विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी सामने आया है। यह रिपोर्ट कार्ड सवाल पूछने के मामले में बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ में छठवें विधानसभा के एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। इसके साथ ही विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी सामने आया है। यह रिपोर्ट कार्ड सवाल पूछने के मामले में बनाया गया है। विधानसभा के कार्यकाल के दौरान सत्ताधारी दल के विधायक, राज्य सरकार से सवाल पूछने के मामले में सबसे आगे रहे हैं। भाजपा के अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, भावना बोहरा, धरमलाल कौशिक समेत सदन के 15 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा सवाल पूछे हैं।
वहीं कई विधायक ऐसे भी थे, जिन्होनें 20 सवाल भी नहीं कर पाए। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गजेंद्र यादव, भइयालाल राजवाड़े समेत 11 विधायकों ने 20 से कम सवाल लगाए थे। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि अमर अग्रवाल, विक्रम उसेंडी व रेणुका सिंह ने इस एक साल में एक भी सवाल नहीं पूछे। साय सरकार बनने के बाद अब तक हुए तीन सत्रों में सभी विधायकों ने कुल 4228 सवाल लगाए हैं।
कौन से विधायक विधानसभा में सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले रहे?
सर्वाधिक सवाल पूछने वाले विधायकों में पुन्नूलाल मोहले, धर्मजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, चरणदास महंत, अजय चंद्राकर और भावना बोहरा शामिल हैं। इन सभी ने 100 से अधिक सवाल पूछे, जिनमें से कई ने 112 सवाल पूछे।
किन विधायकों ने सबसे कम सवाल पूछे?
भूपेश बघेल (13), भईयालाल राजवाड़े (8), उद्देश्वरी पैकरा (7), ईश्वर साहू (4), और विनायक गोयल (5) जैसे विधायकों ने 20 से भी कम सवाल पूछे।
विधानसभा के एक साल के दौरान कुल कितने सवाल पूछे गए?
विधानसभा के तीन सत्रों में सभी विधायकों ने मिलकर कुल 4,228 सवाल पूछे।