विष्णुदेव सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून बनाएगी। सीएम साय ने घोषणा की है। आगे उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजापुर में पत्रकार की हत्या हुई है, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं है। हमारी सरकार मुस्तैदी से इस पर कार्रवाई कर रही है। एसआईटी का गठन किया गया है। तीन अपराधी पकड़े भी गए हैं जिनमें से एक कांग्रेस का कार्यकर्ता था। किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। ठेकेदार के सारे अकाउंट सील कर दिए गए हैं और उसके अवैध कब्जे भी हटाए गए हैं।
नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए
कांग्रेस ने मुकेश चंद्रकार को कर दिया था बैन
बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। कांग्रेस ने एक पत्र जारी किया है। इसमें बताया गया है कि पार्टी ने मुकेश चंद्रकार को अप्रैल 2024 में बैन कर दिया था। हालांकि, चंद्राकर के साथ ही तीन और पत्रकारों पर बीजापुर जिला कांग्रेस ने प्रतिबंध लगाया था। कांग्रेस की ओर से प्रतिबंध के लिए जारी किए गए पत्र में कहा गया था कि ये पत्रकार पार्टी विशेष के लिए काम कर रहे हैं। कांग्रेस का इशारा बीजेपी की तरफ था।
फर्जी डिग्री वाले छत्तीसगढ़ संवाद के प्रकाशन विशेषज्ञ, अनुभव न योग्यता
विधायक की छवि धूमिल करने का आरोप बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष लालू राठौर की ओर से 29 अप्रैल 2024 को एक पत्र जारी किया गया था। यह पत्र बीजापुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष के नाम भेजा गया था। इसमें कहा गया था कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर, ईश्वर सोनी (ईशु) रंजन दास और चेतन कापेदर के बहिस्कार की बात कही गई थी। 15 दिन पहले सीएम हाउस क्यों गया था।
कवासी लखमा ED दफ्तर से बाहर आए, बेटे और बहू का संपत्ति की डिटेल मांगी
पत्रकार की हत्या करने वाला ठेकेदार?
कांग्रेस ने ये आरोप लगाए थे पत्रकार चंद्राकर पर पत्र में कहा गया था कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर, ईश्वर सोनी (ईशु) रंजन दास और चेतन कापेदर पत्रकारिता की आड़ में एक राजनीतिक दल विशेष को लाभ पहुंचाने की नीयत से एवं उस राजनीतिक दल से जुड़कर बीजापुर विधायक विक्रम मडावी की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि उक्त पत्रकार दुर्भावना से ग्रसित होकर बिना तथ्य के लगातार खबरों प्रसारित कर रहे हैं। इससे बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी की छवि खराब हो रही है।
देशी शराब बनाने वालों को मिलेगा बढ़ावा, मनपसंद एप के ग्राहकों की प्राइवेसी का खास ख्याल