जिस रोड भ्रष्टाचार के लिए मुकेश की हत्या... उसी की रिपोर्ट दबा दी

मुकेश ने इसी सड़क के भ्रष्टाचार को उजागर किया था। यहां ठेकेदार सुरेश चंद्रकार और पीडब्लूडी के अफसरों ने मिलकर 120 करोड़ का बंदरबाट किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
road corruption report due to which Mukesh was murdered suppressed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीवी पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या का एक और आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। मामले में शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है। रिपोर्ट में आरोपियों की क्रूरता का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने मुकेश को जान से मारने से पहले उसे गहरे जख्म दिए। पीएम रिपोर्ट में मुकेश के लीवर के 4 टुकड़े, दिल फटा हुआ, सिर पर 15 फ्रैक्चर, 5 पसलियां टूटीं और गर्दन टूटी हुई मिली है। 

छत्तीसगढ़ के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड...दिग्गज MLA के 20 से भी कम सवाल

पीडब्लूडी के अफसरों ने भी खाए पैसे

इधर पत्रकार मुकेश की हत्या का कारण गंगालूर से मिरतुर के बीच बनने वाली सड़क के भ्रष्टाचार का खुलासा करने को माना जा रहा है। मुकेश ने इसी सड़क के भ्रष्टाचार को उजागर किया था। यहां ठेकेदार सुरेश चंद्रकार और पीडब्लूडी के अफसरों ने मिलकर 120 करोड़ का बंदरबाट किया है। 56 किमी की सड़क में निर्माण अधूरा है। जिस स्थान पर निर्माण पूरा भी किया है वह निम्न स्तर का है और सड़क पूरी होने से पहले ही उखड़ने लगी है। इस मामले में जांच कई दिनों से चल रही है, लेकिन इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। 

भूपेश बघेल सड़क पर ही ज्यादा बोले, विधानसभा में तो महज 20 ही सवाल लगाए

इस मामले में तत्कालीन पीडब्लूडी ईई, एसडीओ और फिल्ड इंजीनियर पर बड़ी कार्रवाई होनी है। माना जा रहा है कि अफसरों को बचाने ही मुकेश के मर्डर के बाद भी बंद पड़ी फाइल को नहीं खोला जा रहा है। भूपेश बोले-सीएम से मिलने के बाद सुरेश को हत्या की ताकत मिलीः इधर बस्तर दौरे पर आए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सुरेश चंद्रकार के कांग्रेस कार्यकर्ता होने के सवाल पर कहा कि सुरेश 15 दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुआ था। भाजपा में शामिल होने के बाद उसने सीएम हाउस में सीएम से मुलाकात की। भाजपा में जाने और सीएम से मिलने के बाद ही उसमें हत्या करने जैसी ताकत आई है।

पुलिस का कहना है कि उद्देश्य स्पष्ट है, सजा मिलेगी

आरोपियों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, उसे सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस ने पहली एफआईआर क्या दर्ज की है इसको लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी जो केस बनाया गया है उसमें हत्या का मोटिव, वारदात वाला स्थान और हत्या के बाद जिस अंदाज में शव को ठिकाने लगाया है उसके आधार पर आरोपियों को सजा पक्की होनी है।

BJP प्रदेश चुनाव प्रभारी अपने जिले में ही नहीं चुन पाए जिला अध्यक्ष

पत्रकार भवन में दोषियों को सजा दिलाने की रणनीति बनी

इधर बस्तर जिला पत्रकार संघ के सदस्यों ने रविवार को पत्रकार मुकेश चंद्रकार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके पहले पत्रकारों ने मुकेश के मामले में चल रही कानूनी कार्रवाई पर भी मंथन किया और मामले में दोषियों को सजा मिले इसके लिए विचार-विमर्श किया है। एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने पर भी पत्रकार संघ विचार कर रहा है जो मामले से जुड़े तथ्यों को सही तरीके से राज्य सरकार के सामने पेश कर सकता है। यह सभी काम मुकेश के परिवार की सहमति मिलने के बाद करने का निर्णय लिया है।

FAQ

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या का कारण क्या माना जा रहा है?
पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या का प्रमुख कारण गंगालूर से मिरतुर के बीच बनने वाली सड़क में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा करना माना जा रहा है। उन्होंने 120 करोड़ रुपए के इस घोटाले का पर्दाफाश किया था, जिसमें ठेकेदार सुरेश चंद्रकार और पीडब्लूडी अधिकारियों की मिलीभगत शामिल थी।
मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई है?
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है, लेकिन एफआईआर के विवरण को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। बस्तर जिला पत्रकार संघ ने दोषियों को सजा दिलाने के लिए मंथन किया है और फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी बनाने पर विचार किया है, जो मामले की सच्चाई को राज्य सरकार के सामने रखेगी।

 

CG Breaking : पत्रकार हत्याकांड का आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार

Chhattisgarh News CG News cg news update cg news hindi cg news today journalist Mukesh Chandrakar Bastar journalist Mukesh Chandrakar journalist Mukesh Chandrakar murder case पत्रकार मुकेश चंद्रकार बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या