जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस 30 सितंबर तक रद्द, जानें क्या है कारण

रेलवे प्रशासन ने जबलपुर से कटरा के बीच चलने वाली श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 30 सितंबर तक लागू रहेगी।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
jabalpur-vaishno-devi-katra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जम्मू कश्मीर में भारी के कारण पटरी को गंभीर नुकसान हुआ है। इससे जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को 30 सितंबर तक अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती थी। अब 2, 9, 16, 23 और 30 सितंबर को जबलपुर से कटरा जाने वाली ट्रेन रद्द रहेगी। 3, 10, 17, और 24 सितंबर को कटरा से जबलपुर लौटने वाली ट्रेन भी रद्द रहेगी।

कटरा एक्सप्रेस रद्द होने का कारण

रेलवे प्रशासन ने जबलपुर से कटरा तक चलने वाली श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। इसका कारण जम्मू क्षेत्र में तेज बारिश से पटरी को हुआ नुकसान है। कठुआ-माधोपुर रेलखंड के डाउन लाइन पर यातायात बाधित हो गया है। सुरक्षा कारणों से ट्रेन का संचालन फिलहाल नहीं हो सकता। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को रद्द किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रतलाम मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

रद्द ट्रेन सेवाएं

यह ट्रेन सप्ताह में केवल एक दिन चलती है। ट्रेन संख्या 11449 जबलपुर से कटरा जाने वाली 2, 9, 16, 23 और 30 सितंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 11450 कटरा से जबलपुर लौटने वाली 3, 10, 17 और 24 सितंबर को रद्द होगी।

ये खबर भी पढ़िए...स्पेशल ट्रेन: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर रानी कमलापति और रीवा से रेलवे चलाएगा ट्रेन, देखें लिस्ट

4 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी


👉 जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को 30 सितंबर तक अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती थी। अब 2, 9, 16, 23 और 30 सितंबर को जबलपुर से कटरा जाने वाली ट्रेन रद्द रहेगी।

👉 रेलवे प्रशासन ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में तेज बारिश के कारण कठुआ-माधोपुर रेलखंड के डाउन लाइन पर यातायात बाधित हो गया है। सुरक्षा कारणों से ट्रेन का संचालन फिलहाल संभव नहीं है।

👉 जम्मू-पठानकोट में बाढ़ के कारण शुक्रवार को कुल 38 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस और श्री शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। 

👉 बाढ़ के कारण फंसे यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे ने दो अनरिजर्व स्पेशल ट्रेनें वाराणसी और दिल्ली के लिए चलायीं, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

38 ट्रेनें रद्द

जम्मू-पठानकोट में बाढ़ की वजह से वीरवार को रेल मार्ग प्रभावित रहा। रेलवे ने बाढ़ के कारण फंसे यात्रियों को निकालने के लिए दो अनरिजर्व स्पेशल ट्रेनें वाराणसी और दिल्ली के लिए चलाईं। दूसरी तरफ, जम्मू रूट की 38 ट्रेनों को शुक्रवार के लिए रद्द कर दिया गया है। इनमें वंदेभारत एक्सप्रेस (26406-05) और श्री शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22462) शामिल हैं। कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में ही लौटाया जा रहा है, जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ रही हैं।

ये खबर भी पढ़िए...रायगढ़ स्टेशन में चौथी रेल लाइन का विस्तार से 18 ट्रेनें प्रभावित, कई विलंब और मार्ग परिवर्तित

बारिश से हुए नुकसान की मरम्मत कार्य जारी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बारिश से हुए नुकसान की मरम्मत कार्य जारी है। सुरक्षा कारणों से ट्रेन का संचालन फिलहाल संभव नहीं है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी मांगी है। वे जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूरा कर ट्रेन सेवाओं को बहाल करने का आश्वासन दे रहे हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

जबलपुर से कटरा स्पेशल ट्रेन 

जबलपुर से कटरा स्पेशल ट्रेन वैष्णो देवी वंदेभारत एक्सप्रेस जबलपुर मध्यप्रदेश