MP News: चोरी के आरोप में भाई ने की थी खुदकुशी, बदला लेने 101 मंदिरों में चोरी का बनाया प्लान, गिरफ्तार

जैन मंदिरों में चोरी का संकल्प लेने वाले नीलेश राजपूत को विदिशा पुलिस ने पकड़ा, 79 मंदिरों में कर चुका था चोरी, 4 लाख का माल बरामद। नीलेश ने सागर, भोपाल, विदिशा, दमोह, रायसेन और इटारसी के कई जैन मंदिरों में चोरी की।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : विदिशा जिले में पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है, जिसने 101 जैन मंदिरों में चोरी (Theft ) करने का संकल्प लिया था। गंजबासौदा के 500 साल पुराने श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से चोरी की वारदात के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन से भागते वक्त गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े जाने का घटनाक्रम

आरोपी का नाम नीलेश राजपूत (उम्र 40 वर्ष) है, जो सागर जिले के औरिया गांव का निवासी है। उसके पास से 35 छत्र (30 चांदी और 5 पीतल) बरामद हुए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अब तक 79 जैन मंदिरों में चोरी की है और उसका लक्ष्य 101 मंदिरों में चोरी करना था।

खबर यह भी : बांग्लादेश : जेशोरेश्वरी मंदिर से चोरी हुआ मां काली का मुकुट, PM Modi ने किया था भेंट

नीलेश के चोरी करने के तरीके

  • मंदिर में प्रवेश से पहले चप्पल उतारता था
  • भगवान को प्रणाम करता था
  • दान पेटी में सिक्का डालकर जांच करता
  • नकदी खर्च कर देता, बाकी सामग्री फेंक देता

खबर यह भी : बीजेपी पार्षद भिलाई स्टील प्लांट से तांबे का तार चोरी करते पकड़ा

भाई की आत्महत्या के बाद बना चोर

नीलेश ने पुलिस को बताया कि उसका भाई रूप सिंह चोरी के झूठे आरोप में गिरफ्तार हुआ था। सामाजिक अपमान के कारण उसने आत्महत्या कर ली। इसी घटना ने नीलेश को झकझोर दिया और उसने बदले की भावना से 101 जैन मंदिरों में चोरी का प्रण ले लिया।

खबर यह भी : 165 के रसगुल्ला और पान मसाले की चोरी में FIR, पुलिस की नासमझी बनी चर्चा का विषय

अब तक इन मंदिरों को बनाया निशाना

नीलेश ने सागर, दमोह, इटारसी, भोपाल, विदिशा,रायसेन और के कई जैन मंदिरों में चोरी की है। उसके खिलाफ 39 मामले दर्ज हैं और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। 20 दिन पहले ही वह रायसेन जेल से छूटा था। 

खबर यह भी : अजब MP की गजब Police | कानून की जानकारी ही नहीं और मिठाई की चोरी पर दर्ज कर ली FIR !

चोरी के बाद ये करता था आरोपी

  • चोरी के बाद ट्रेन से भाग जाता था
  • नकदी तुरंत खर्च कर देता था
  • चांदी, पीतल आदि की सामग्री नदी या तालाब में फेंक देता
  • मंदिरों की रैकी पहले से करता था

 

जैन मंदिर Theft पेटी सिक्का निशाना सागर विदिशा दमोह रायसेन इटारसी भोपाल