बीजेपी पार्षद भिलाई स्टील प्लांट से तांबे का तार चोरी करते पकड़ा

पार्षद परमेश्वर देवदास एक नैनो कार में चोरी का तांबा लेकर बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था। सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ा और पूछताछ की तो वो कुछ भी बता नहीं सका।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
BJP councilor caught stealing copper wire from Bhilai Steel Plant the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिलाई स्टील प्लांट से तांबा चोरी करते हुए रिसाली निगम के वार्ड-35 के पार्षद परमेश्वर देवदास को सीआईएसएफ ने पकड़ा है। पार्षद एक कार में 220 किलो तांबा चोरी कर प्लांट से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था। उसे बीएसपी के मेन गेट पर पकड़ा गया और भट्ठी पुलिस के हवाले किया है। भट्ठी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें.... पहलगाम आतंकी हमला : कारोबारी का अंतिम संस्कार, पाकिस्तानी झंडे पर थूक रहे लोग

एमआईसी मेंबर भी रहा है आरोपी


भट्ठी थाना प्रभारी राजेश साहू के अनुसार पार्षद परमेश्वर देवदास एक नैनो कार में चोरी का तांबा लेकर बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था। सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ा और पूछताछ की तो वो कुछ भी बता नहीं सका। इसके बाद उसे भट्ठी पुलिस के हवाले किया गया है। आरोपी पार्षद ने वार्ड 35 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।

ये खबर भी पढ़ें.... अफसर के 2 नवजात बच्चों की जान खतरे में, एयर एंबुलेंस से ले गए हैदराबाद

 

इसके बाद उसने कांग्रेस को समर्थन दिया था और एमआईसी में जगह हासिल कर ली थी। फिर अभी उसने बीजेपी में प्रवेश किया था। भट्ठी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि सीआईएसएफ ने आरोपी परमेश्वर देवदास को चोरी के तांबा के साथ लाकर थाने में सुपुर्द किया है। 

ये खबर भी पढ़ें....यहां तो गजब ही हो गया..कार्रवाई करने गई पुलिस को ही डेढ़ घंटे रखा बंधक

FAQ

भिलाई स्टील प्लांट से तांबा चोरी करते हुए किसे पकड़ा गया ?
रिसाली निगम के वार्ड-35 के पार्षद परमेश्वर देवदास को तांबा चोरी करते हुए पकड़ा गया।
परमेश्वर देवदास को कब और कहां पकड़ा गया ?
परमेश्वर देवदास को बीएसपी के मेन गेट पर नैनो कार में 220 किलो तांबा लेकर बाहर निकलते समय पकड़ा गया।
पार्षद परमेश्वर देवदास का राजनीतिक सफर कैसा रहा है ?
परमेश्वर देवदास ने निर्दलीय पार्षद के रूप में चुनाव जीता, फिर कांग्रेस को समर्थन देकर एमआईसी मेंबर बने, और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे।

 

ये खबर भी पढ़ें.... इस प्राचीन गुफा में मिले शैलचित्र, नदी किनारे मिले औजार और हथियार

 BJP | Bhilai Steel Plant | Bhilai News | Durg-Bhilai News | chhatisgarh durg bhilai news | Chhattisgarh BJP | छत्तीसगढ़ बीजेपी | भिलाई स्टील प्लांट | भिलाई न्यूज | दुर्ग-भिलाई न्यूज | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

Chhattisgarh BJP छत्तीसगढ़ बीजेपी BJP CG News Bhilai News भिलाई न्यूज Durg-Bhilai News दुर्ग-भिलाई न्यूज Bhilai Steel Plant भिलाई स्टील प्लांट cg news in hindi chhatisgarh durg bhilai news cg news hindi cg news today cg news live news cg news live