यहां तो गजब ही हो गया..कार्रवाई करने गई पुलिस को ही डेढ़ घंटे रखा बंधक

छत्तीसगढ़ में तो गजब ही हो गया। अवैध शराब पकड़ने निकली पुलिस को एक गांव के लाेगों ने बंधक बना लिया। करीब डेढ़ घंटे तक गांव वालों ने पुलिस की संयुक्त टीम को बंधक बनाकर रखा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
villagers held police come seize liquor hostage one and half hours
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अवैध शराब पकड़ने निकली पुलिस की संयुक्त टीम को नाराज ग्रामीणों ने घेर लिया और बंधक बना कर रखा। करीब डेढ़ घंटा तक उरगा थाना प्रभारी समेत 10 पुलिस कर्मियों को गांव से बाहर निकलने नहीं दिया गया। चार लीटर शराब के साथ पकड़े गए एक आरोपित को थाना नहीं ले जाने की बात पर अड़े रहे। अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद बंधक पुलिस कर्मियों को छु़ड़ाया जा सका। 
पुलिस पिछले कुछ दिनों से नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। यह मामला कोरबा जिले से है । 

ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश के बैढ़न में बैठ कर चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा एप काबूक,पकड़े

अवैध शराब बनाने एवं बेचने के लिए बदनाम है ये गांव

इस दौरान देशी शराब बनाने वाले आरोपितों पर शिकंजा कसा जा रहा है। बुधवार को सुबह 10 बजे पुलिस की टीम उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बेंचुलभाठा पहुंचे। यहां बताना होगा कि अवैध शराब बनाने एवं बेचने के नाम पर यह गांव बदनाम है।

ज्यादातर यहां के ग्रामीण इस अवैध कारोबार लिप्त हैं। यहां रहने वाले मनोज कुमार के घर पुलिस ने दबिश देकर तलाशी ली। इस दौरान अवैध रुप से बना कर रखे गए चार लीटर कच्ची शराब मिला,जिसे जब्त कर आरोपित मनोज उसकी पत्नी तथा एक अन्य महिला को थाना ले जाने की तैयारी की जा रही थी। 

ये खबर भी पढ़िए...कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला... छत्तीसगढ़ के 65 लोग फंसे

इसकी खबर लगने पर आसपास के रहने वाले मौके पर पहुंच गए और पुलिस पर झूठे मामले दर्ज कर पैसे वसूली करने का आरोप लगाने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि जब्त किए गए शराब से कहीं ज्यादा मात्रा कार्रवाई के दौरान पुलिस दर्शाती है। रुपए देने पर कमजोर मामला बनाया जाता है और नहीं दिए जाने पर फर्जी केस दर्ज कर देते हैं।

पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने घेरा

नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की टीम को ही घेर लिया और जमकर बुरा भला कहा। इस दौरान उरगा थाना राजेश तिवारी के साथ कोतवाली एवं साइबर सेल के भी कुछ पुलिस कर्मी फंसे रहे। ग्रामीण इस कदर नाराज थे कि मनोज और उसके स्वजन को पुलिस से छुड़ा लिया। साथ ही पुलिस कर्मियों को घेर कर रखा।

ये खबर भी पढ़िए...पहलगाम हमले में आतंकियों ने रायपुर के कारोबारी को गोलियों से भून डाला

इसकी सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर, कोरबा सीएसपी भूषण एक्का अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को समझाइश दी। अधिकारियों ने निष्पक्ष कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इस बीच पुलिस ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी सूचना देकर बुला लिया था। अवैध शराब के मामले में पकड़े गए मनोज समेत कुछ अन्य के विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश के बैढ़न में बैठ कर चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा एप काबूक,पकड़े

 

CG News | cg news hindi | cg news update | cg news today | korba | crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today | छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ CG News crime news korba Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg crime news cg news update cg news hindi crime news today cg news today