मध्य प्रदेश के बैढ़न में बैठ कर चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा एप काबूक,पकड़े

छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में छापा मार कर ऑनलाइन सट्टा एप चलाने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का साइबर अपराधियों से संबंध तथा बैंक खाता खरीद-बिक्री व कमीशन का खेल भी उजागर हुआ है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Madhya Pradesh Baidhan Online Satta App Kabuk Balrampur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

म्यूल बैंक खाताधारक गिरोह का बलरामपुर पुलिस ने राजफाश किया है। मध्य प्रदेश के बैढ़न शहर में बैठकर साइबर अपराधियों को म्यूल बैंक खाता उपलब्ध कराने के साथ ही आनलाइन सट्टा में शामिल गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से जब्त खातों और लैपटाप, मोबाइल की जांच में अब तक चार करोड़ के अनाधिकृत लेनदेन का पता चला है।

यह खबर भी पढ़ें...लू-डिहाइड्रेशन का बढ़ा खतरा... 48 घंटे में 62 मरीज सिम्स में भर्ती

इस तरह मिली गिरोह की जानकारी

गिरोह का सरगना अंबिकापुर का सचिन कुमार सैनी उर्फ बिट्टू बिहारी है। आरोपियों द्वारा बलरामपुर जिले के साथ-साथ आसपास के अन्य जिलों में कई बैंक खाता खुलवाकर देश के विभिन्न राज्यों में साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराने की पुष्टि हुई है। आरोपियों द्वारा वर्तमान में आनलाइन सट्टा एप काबूक का भी संचालन किया जा रहा था।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के अनुसार पिछले दिनों म्यूल बैंक खाताधारक ग्राम बरदर निवासी नंदन कुमार रजक (20) व ग्राम अमटाही थाना सामरी पाठ निवासी शोएब खान (31) को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पूछताछ में म्यूल बैंक खाता खुलवाकर साइबर अपराधियों तक पहुंचाने वाले गिरोह के सदस्यों की जानकारी मिली थी।

यह खबर भी पढ़ें...मेंद्रीघूमर वाटरफॉल में मिली 2 लाश... 100 फीट गहरी खाई में गिरे

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न शहर बनाया था अड्डा

विशेष अपराध अनुसंधान टीम ने कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर व बैंक खाते की जानकारी भी प्राप्त की थी। मोबाइल नंबर का लोकेशन मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न शहर में मिलने पर पुलिस की एक टीम को भेजा गया था। इस टीम ने बैढ़न में घेराबंदी कर किराए के मकान में निवास कर रहे गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को बलरामपुर लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली। साइबर अपराधियों से संबंध तथा बैंक खाता खरीद-बिक्री व कमीशन का खेल भी उजागर हुआ।

 

यह खबर भी पढ़ें...कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला... छत्तीसगढ़ के 65 लोग फंसे

चार हजार से 12 हजार में खाता खरीदकर दलालों को बेच देते थे 

पुलिस के अनुसार मास्टर माइंड सचिन कुमार सैनी उर्फ बिट्टू बिहारी के द्वारा गिरोह तैयार किया गया था। मास्टरमाइंड द्वारा अपने तथा गिरोह के सदस्यों के संपर्क में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के कालेज के विद्यार्थियों एवं अन्य व्यक्तियों से उनके नाम के बैंकखाता क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में खुलवाते थे। इन बैंक खातों को चार हजार रुपये से लेकर 12000 रुपए की दर से खरीदा जाता था। इन सभी बैंक खातों को रायपुर में सक्रिय दलालों को प्रति खाता 10 हजार रुपए से 15 हजार रुपए में बेच दिया जाता था। इससे मोटी कमाई की जा रही थी।

ऑनलाइन बैटिंग एप काबूक की आइडी लेकर सट्टा का भी खेल

एसपी वैभव बैंकर ने बताया कि गिरोह के द्वारा ऑनलाइन बैटिंग एप काबूक की आइडी लेकर सट्टा खिलवाने का कार्य भी किया जा रहा था। वर्तमान में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के मैचों में इनके द्वारा सट्टा खिलवाया जा रहा था। इनके कब्जे से तीन नग लैपटाप, 23 नग एंड्राइड मोबाइल फोन, 18 नग इनएक्टिव सीम कार्ड, 46 नग एटीएम कार्ड, नौ नग बैंक पासबुक, चार चेकबुक, वाईफाई सेट एवं घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा थार वाहन जब्त किया गया है। जब्त लैपटाप एवं मोबाइल की प्रारंभिक जांच में सैकड़ों बैंक खातों के माध्यम से अनियमित रूप से लगभग चार करोड़ रुपए के अवैध ट्रांजेक्शन के प्रमाण मिले हैं। 

 

यह खबर भी पढ़ें... MP Weather Update: तेज गर्मी पिघला रही सड़क का डामर, 32 शहरों में लू का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

इनकी हुई गिरफ्तारी

  • सचिन कुमार सैनी उर्फ बिट्टू बिहारी (24)  महुआपारा वार्ड नंबार 10 अंबिकापुर
  • राजेश सोनकर  (25) वर्ष  आंबेडकर वार्ड मुंगेली
  • सुखदेव साहू (23) कैलाशपुर जिला सूरजपुर
  • आयुश कुमार साहू (23) कैलाशपुर जिला सूरजपुर
  • मुकेश जायसवाल (21) पौंडी थाना पाली जिला कोरबा
  •  प्रशांत सिंह (23) दत्ता कालोनी अंबिकापुर थाना गांधीनगर
  • अभिषेक जायसवाल (22) चांदनी बिहारपुर जिला सूरजपुर
  • दीपक कुमार यादव (26) पेटामारा थाना तुमला जिला जशपुर

 

ऑनलाइन सट्टा एप | छत्तीसगढ़ ऑनलाइन सट्टा | ऑनलाइन सट्टा महादेव एप | Online Satta App | Mahadev Online Satta App | Madhya Pradesh News | Mahadev online betting app | बलरामपुर न्यूज | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

Madhya Pradesh News CG News Mahadev online betting app Mahadev Online Satta App ऑनलाइन सट्टा महादेव एप बलरामपुर न्यूज Online Satta App छत्तीसगढ़ ऑनलाइन सट्टा ऑनलाइन सट्टा एप cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live