कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला... छत्तीसगढ़ के 65 लोग फंसे

Terrorist attack Pahalgam : पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में शोक का माहौल छाया हुआ है। कश्मीर गए हुए पर्यटक खौफ में हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Terrorist attack Pahalgam Kashmir 65 people Chhattisgarh stranded the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
Terrorist attack Pahalgam : कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में शोक का माहौल छाया हुआ है। कश्मीर गए हुए पर्यटक खौफ में हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ से 65 लोग एक साथ एक बस में सवार होकर पहलगाम के लिए निकले थे। इनमें से एक यात्री ने बताया कि पुलवामा के पास गाड़ियों की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। सभी वाहनों की कड़ी निगरानी में जांच की जा रही है। 
 

आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत

बता दें कि आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। 28 लोगों की मौत का देशभर में शोक मनाया जा रहा है। वहीं पहलगाम में दहशत है। पर्यटक डरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से 25 किलो मीटर आगे से ही वाहनों को रोक दिया जा रहा है। इसके साथ ही पर्यटक वाहनों को वापिस श्रीनगर के लिए लौटा दिया जा रहा है।  

नाम, धर्म पूछकर चलाई गोली

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पर्यटकों को गोली मारने से पहले आतंकियों ने उनके नाम पूछे, उनका धर्म पूछा और कलमा भी पढ़वाया। इनमें एक UP के शुभम द्विवेदी थे, जिनका नाम पूछने के बाद आतंकियों ने उनके सिर में गोली मार दी। मृतकों में UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए।

FAQ

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कितने लोगों की मौत हुई है?
इस आतंकी हमले में कुल 28 लोगों की मौत हुई है, जिससे पूरे देश में शोक की लहर है।
आतंकी हमला किस प्रकार से किया गया और पर्यटकों से क्या पूछा गया?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछा और कलमा पढ़वाया। उसके बाद उन्होंने कुछ लोगों को सिर में गोली मार दी।
इस हमले का असर पर्यटकों और सुरक्षा व्यवस्था पर क्या पड़ा है?
हमले के बाद पर्यटकों में दहशत का माहौल है। पुलवामा के पास सभी गाड़ियों की सख्ती से जांच की जा रही है और घटनास्थल से 25 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया जा रहा है। कई पर्यटकों को श्रीनगर वापिस भेजा जा रहा है।
Kashmir | आतंकी हमला | आतंकी हमला न्यूज | कश्मीर में आतंकी हमला | छत्तीसगढ़ | CG News | cg news update | cg news today
छत्तीसगढ़ CG News terrorist कश्मीर में आतंकी हमला आतंकी हमला न्यूज Kashmir आतंकी हमला cg news update cg news today