हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर से निकला सांप... डिलीवरी छोड़कर भागी नर्सेस

रायगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले में स्थित एक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर से आए दिन सांप निकलते रहते हैं। ऐसे में गर्भवती महिलाओं का प्रसव तक बंद कर दिया गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
snake came out of operation theatre hospital raigarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले में स्थित एक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर से आए दिन सांप निकलते रहते हैं। ऐसे में गर्भवती महिलाओं का प्रसव तक बंद कर दिया गया है। यह मामला मातृ शिशु अस्पताल (MCH) का है। अस्पताल में मरीज के साथ स्टाफ भी सांप से परेशान हैं।

गर्भवती महिलाओं को अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है। दरअसल, मेडिकल कॉलेज के आगे MCH है जो पहाड़ और जंगल के किनारे बना है। ऐसे में यहां आए दिन सांप निकल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सपोले (सांप के बच्चे) भी देखे जा रहे थे।

ये खबर भी पढ़िए...White Tiger को टहलते समय आया हार्ट अटैक... मां की आंखों सामने तोड़ा दम

डर में कर रही ड्यूटी

लगातार सांप को निकलते देख यहां काम करने वाली नर्सेस अब डर में अपनी ड्यूटी कर रही हैं। हर पल आजू-बाजू इन्हें देखना पड़ता है कि कहीं कोई सांप तो नहीं निकल आया। OT रूम और उसके आसपास सांप के बच्चे निकल रहे हैं, नर्सों में उनका खौफ देखा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...बीजापुर में प्रेशर आइईडी की चपेट में आया जवान... शहीद

वॉश बेसिन, पाइप लाइन को बंद किया गया

आए दिन सांप निकलने से परेशान यहां के कर्मचारियों ने सांप के स्थायी ठिकानों को भी खोजने की कोशिश की। अस्पताल के आसपास ऐसा कुछ नहीं मिला। इस वजह से यहां जितने वॉश बेसिन, पाइप लाइन वाले बाकी जो भी छेद हैं उन्हें ढंक दिया गया है। साथ ही खिड़कियों को भी बंद रखा जा रहा है।

ओटी थिएटर में CMHO पहुंचे

सांप निकलने से डिलवरी बंद हो जाने की जानकारी स्टाफ नर्सों ने अपने अधिकारियों को दी। इसके बाद जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल कुमार जगत अपनी टीम के साथ एमसीएच पहुंचे। यहां के ऑपरेशन थिएटर को देखने के साथ ही आसपास का मुआयना भी किया। फिलहाल उन्होंने खिड़कियों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...इंडियन ओवरसीज बैंक के पैसे से क्लर्क,मैनेजर ने खेला जुआ... गिरफ्तार

FAQ

रायगढ़ जिले के किस अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर से सांप निकलने की घटनाएं सामने आई हैं?
रायगढ़ जिले के मातृ शिशु अस्पताल (MCH) में ऑपरेशन थिएटर से बार-बार सांप निकलने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे वहां प्रसव (डिलीवरी) की प्रक्रिया को रोक दिया गया है।
अस्पताल में सांप निकलने के कारण क्या प्रभाव पड़ा है?
अस्पताल में सांपों के निकलने के कारण गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी प्रक्रिया को रोक दिया गया है और उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है। इसके अलावा स्टाफ, खासकर नर्सें, डर के माहौल में ड्यूटी कर रही हैं।
प्रशासन द्वारा अब तक क्या कार्रवाई की गई है?
मामले की जानकारी मिलने पर जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ऑपरेशन थिएटर और आसपास का निरीक्षण किया और खिड़कियों को बंद रखने व सभी संभावित छेदों को ढंकने के निर्देश दिए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में लखटिकया हुआ सोना... एक लाख 300 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा

Raigarh News | raigarh news in hindi | CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update | रायगढ़ की खबरें

रायगढ़ की खबरें रायगढ़ chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Chhattisgarh News cg news today cg news update CG News raigarh news in hindi Raigarh News
Advertisment