अफसर के 2 नवजात बच्चों की जान खतरे में, एयर एंबुलेंस से ले गए हैदराबाद

बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती अधिकारी के दो बच्चों की जान बचाने के लिए उन्हें हैदराबाद लेकर जाना था। चकरभाठा एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस खड़ी थी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
officers two newborn children lives danger taken to Hyderabad by air ambulance
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती दो बच्चों की जान बचाने के लिए उन्हें हैदराबाद लेकर जाना था। चकरभाठा एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस खड़ी थी। बच्चों को एयर एंबुलेंस तक समय पर पहुंचाना बड़ी चुनौती थी। इसके लिए यातायात पुलिस ने ग्रीन कारीडोर बनाया। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर एंबुलेंस के सामने पायलेटिंग करते यातयात एएसपी ने करीब 20 मिनट में बच्चों को एयर एंबुलेंस तक पहुंचाया। दोनों बच्चों को एयर एंबुलेंस से हैदारबाद भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़िए...यहां तो गजब ही हो गया..कार्रवाई करने गई पुलिस को ही डेढ़ घंटे रखा बंधक

अधिकारी की पत्नी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म


एएसपी राजेंद्र करियारे ने बताया कि शहर में रहने वाले अधिकारी की पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। प्रसूता भी वन विभाग में अधिकारी हैं। बताया गया कि जन्म के बाद से ही दोनों बच्चों की स्थिति खराब थी। दोनों को शहर के मध्यनगरी चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर डाक्टरों ने दोनों नवजात को हैदराबाद ले जाने की सलाह दी। तब अधिकारी ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की।

ये खबर भी पढ़िए...कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला... छत्तीसगढ़ के 65 लोग फंसे

एयर एंबुलेंस बच्चों को रवाना किया हैदराबाद

एयर एंबुलेंस चकरभाठा एयरपोर्ट तक पहुंच सकता था। एंबुलेंस से एयर एंबुलेंस तक समय पर पहुंचाना चुनौती थी। इसके लिए यातायात पुलिस से मदद मांगी गई। इस पर अस्पताल से चकरभाठा तक ग्रीन तैयार किया गया। चौक-चौराहों पर जवानों को तैनात किया गया। साथ ही स्थानीय थानों की टीम को रास्ते में तैनात किया गया।

ये खबर भी पढ़िए...पहलगाम हमले में आतंकियों ने रायपुर के कारोबारी को गोलियों से भून डाला

दोपहर करीब 12.30 बजे बच्चों को लेकर एंबुलेंस चकरभाठा एयरपोर्ट के निकली। एंबुलेंस के सामने एएसपी खुद पायलेट वाहन पर सवार थे। इसके साथ ही एक फालो टीम भी मौजूद रही। करीब 20 मिनट के भीतर ही एंबुलेंस चकरभाठा एयरपोर्ट पहुंच गई। बच्चों को एयर एंबुलेंस में शिफ्ट कर हैदराबाद रवाना कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश के बैढ़न में बैठ कर चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा एप काबूक,पकड़े

air ambulance | new born baby | Bilaspur News | bilaspur news in hindi | CG News | cg news today | cg news bilaspur news in hindi | cg news update

CG News Bilaspur News बिलासपुर एयरपोर्ट new born baby air ambulance cg news update cg news today