पहलगाम आतंकी हमला : कारोबारी का अंतिम संस्कार, पाकिस्तानी झंडे पर थूक रहे लोग

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए  कारोबारी दिनेश मिरानिया का आज छत्तीसगढ़ की राजधानी में अंतिम संस्कार किया गया। पति का शव देखकर पत्नी नेहा टूट गई।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
 Pahalgam terror attack: Businessman's funeral held, people spitting on Pakistani flag the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए  कारोबारी दिनेश मिरानिया का आज छत्तीसगढ़ की राजधानी में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक को बेटे शौर्य ने मुखाग्नि दी। कारोबारी के शव को  डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कंधा दिया। वहीं कारोबारी की पत्नी अपने पति को अंतिम विदाई नहीं दे सकी। पति का शव देखकर पत्नी नेहा टूट गई। बिलख-बिलख कर रो रही थी तभी, अंतिम विदाई से पहले नेहा घर पर बेहोश हो गईं।

 

ये खबर भी पढ़िए...कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला... छत्तीसगढ़ के 65 लोग फंसे

कारोबारी को अंतिम विदाई

कारोबारी को अंतिम विदाई देने के लिए राज्यपाल रामेन डेका, रमन सिंह भी मौजूद रहे। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राजधानी रायपुर में आक्रोश है। लोग आतंकवादियों को जमकर गाली दे रहे हैं। इसके साथ ही सड़कों पर पाकिस्तान का झंडा चिपकाया गया है और आतंकियों की तस्वीरें लगा दी हैं। जमीन पर चिपकाए इस झंडे और तस्वीर के ऊपर से लोग गुजर रहे हैं, उस पर थूक रहे हैं।

 

ये खबर भी पढ़िए...अफसर के 2 नवजात बच्चों की जान खतरे में, एयर एंबुलेंस से ले गए हैदराबाद

शादी की सालगिरह मनाने कश्मीर गया था कारोबारी का परिवार

दिनेश मिरानिया (45) शादी की सालगिरह मनाने कश्मीर गया था। जिस दिन दिनेश को गोली लगी उस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। अपने परिवार के साथ खुशियां मनाने कश्मीर के बैसरन घाटी गए थे। बैसरन घाटी में परिवार एंजॉय कर रहा था। इसी दौरान आतंकियों ने पहले दिनेश से नाम पूछा फिर उसे गोलियों से भून डाला।

ये खबर भी पढ़िए...यहां तो गजब ही हो गया..कार्रवाई करने गई पुलिस को ही डेढ़ घंटे रखा बंधक

FAQ

मिरानिया किस उद्देश्य से अपने परिवार के साथ कश्मीर गए थे?
दिनेश मिरानिया अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए अपने परिवार के साथ कश्मीर गए थे।
दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार कहाँ किया गया और किसने उन्हें मुखाग्नि दी?
दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किया गया, और उनके बेटे शौर्य ने उन्हें मुखाग्नि दी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजधानी रायपुर में लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजधानी रायपुर में लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों ने आतंकवादियों की तस्वीरें और पाकिस्तान का झंडा सड़कों पर चिपकाया और उन पर थूक कर अपना विरोध जताया।

 

 

ये खबर भी पढ़िए...इस प्राचीन गुफा में मिले शैलचित्र, नदी किनारे मिले औजार और हथियार

पहलगाम में आतंकी हमला | आतंकी हमला | आतंकी हमला न्यूज | जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला | कश्मीर में आतंकी हमला | Terror Attack | kashmir terror attack | terror attack news | Terror Attack On Hindu | CG News not present

 

CG News जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला terror attack news कश्मीर में आतंकी हमला आतंकी हमला न्यूज आतंकी हमला Terror Attack पहलगाम में आतंकी हमला Terror Attack On Hindu kashmir terror attack