/sootr/media/media_files/2025/07/05/mp-news-janardhan-mishra-2025-07-05-09-07-01.jpg)
मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने प्रदेश सरकार की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रों को मिली लैपटॉप राशि पर बेतुका बयान दिया है। मिश्रा ने कहा कि अगर बच्चों ने जल्दी लैपटॉप नहीं खरीदा, तो उनके पिता इस पैसे से चिलम फूंक देंगे। यह बयान उन्होंने रीवा में एक कार्यक्रम के दौरान दिया।
जनार्दन मिश्रा का लैपटॉप योजना पर बयान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रदेश के 94,234 मेधावी छात्र-छात्राओं को 25-25 हजार रुपए की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की है, ताकि वे लैपटॉप खरीद सकें। इसी कार्यक्रम के तहत रीवा में भी आयोजन हुआ, जहां जनार्दन मिश्रा ने मंच से बोलते हुए कहा कि आज शाम तक आपके खाते में पैसे आ जाएंगे।
पैसे आने के बाद ये कहना मुश्किल है कि कितने बच्चे वाकई लैपटॉप खरीदेंगे। कई छात्रों के पिता उन्हें लैपटॉप नहीं खरीदने देंगे। अगर बच्चों को लैपटॉप खरीदना है, तो अपने पिता से लड़ना पड़ेगा। इसलिए जल्दी लैपटॉप खरीद लो नहीं तुम्हारे पिता चोंगी (चिलम) फूंक देंगे।
अधिकारियों से कहा लैपटॉप खरीदी का दें हिसाब
इतना कहने पर भी सांसद रुके नहीं। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि उन्हें पूरी जानकारी चाहिए कि किस बच्चे ने कब और कौन सा लैपटॉप खरीदा। सांसद ने कहा कि वह पूरी खरीदी सूची देखना चाहते हैं, ताकि यह तय किया जा सके कि जो पैसा छात्रों को दिया गया है, उसका सही इस्तेमाल हो रहा है या नहीं।
सांसद जनार्दन मिश्र के विवादति बयान
यह पहली बार नहीं है जब सांसद जनार्दन मिश्रा ने सार्वजनिक मंच से ऐसा बयान दिया हो, जो विवादों में घिर जाए। इससे पहले भी वह अपने बोलचाल और बयानों के कारण कई बार चर्चा में रह चुके हैं।
जून 2024 में एक स्कूल कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि अगर मैं सांसद नहीं होता तो चाकू चला रहा होता। उन्होंने स्वीकार किया था कि उनका छात्र जीवन बिगड़ा हुआ था, वे बीड़ी पीते थे, मारपीट करते थे और स्कूल से निकाले भी गए थे।
नवंबर 2024 में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में उन्होंने एक और अजीबोगरीब बात कह दी थी। उन्होंने कहा कि अब पति–पत्नी साथ लेटते हैं लेकिन मोबाइल से मोहब्बत करते हैं। भविष्य में जब ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे तो वह स्टील के होंगे या मांस और हड्डी के यह इंजीनियर तय करेंगे। इस बयान ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई थी।
जनार्दन मिश्रा ने एक बार नशे को लेकर भी विवादित बयान दिया था दारू पियो, गांजा लो, गुटखा खाओ, लेकिन जल की कीमत समझो। यह बयान उन्होंने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जल संरक्षण विषय पर आयोजित एक कार्यशाला में दिया था। उन्होंने कहा कि बिजली का बिल माफ हो सकता है, राशन मुफ्त मिल सकता है, लेकिन पानी मुफ्त देना मुमकिन नहीं है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
MP News | फ्री लैपटॉप योजना | मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना मध्यप्रदेश | मेधावी छात्रों को लैपटॉप | CM Mohan Yadav