/sootr/media/media_files/2026/01/18/jayakishori-2026-01-18-17-11-52.jpg)
News in Short
- जया किशोरी द्वारा डिवाइन कांसर्ट नाम से यह आयोजन हो रहे हैं।
- आयोजन पांच शहरों में होंगे और शुरूआत इंदौर से 21 फरवरी को हो रही है।
- इसमें टिकट की दरें 1099 से 16499 रुपए तक है।
- टिकट 16499 रुपए में व्यक्ति उनसे मुलाकात भी कर सकेगा।
- संभवतः यह पहली बार है जब इस तरह का ट्रेंड कथावाचक के आयोजन से हुआ है।
News in Detail
कथावाचक के आयोजन अभी तक निशुल्क होते थे या नाममात्र के शुल्क पर। लेकिन अब कथावाचक जया किशोरी के कान्सर्ट से नया ट्रेंड शुरू हो रहा है। उनके द्वारा डिवाइन कांसर्ट के नाम से पांच शहरों में आयोजन हो रहे हैं, जिसकी शुरूआत इंदौर में हो रही है। इसमें कथा, भजन के आयोजन के साथ यदि व्यक्तिगत मिलना हो तो 14 हजार लगेंगे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/18/jaykishori-2026-01-18-16-30-09.jpeg)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/18/jaykishori-2026-01-18-16-30-36.jpeg)
बाबा बागेश्वर से मिलीं जया किशोरी, फैन्स बोले- खूबसूरत जोड़ी, इंतजार हो गया खत्म
सनातन पद यात्रा में जया किशोरी और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हुई मुलाकात, शिल्पा शेट्टी भी दिखीं साथ
जया किशोरी पांच शहरों में कर रही आयोजन
जया किशोरी का डिवाइन कांसर्ट के नाम से कथा व भजन आयोजन हो रहा है। इसकी शुरूआत इंदौर में 21 फरवरी से हो रही है। इसके बाद यह जयपुर में 22 फरवरी को, लखनऊ में 28 फरवरी को और फिर 28 मार्च को हैदराबाद में व 29 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/18/jaykishori-2026-01-18-16-31-00.jpeg)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/18/jaykishori-2026-01-18-16-31-18.jpeg)
जमेगी धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की जोड़ी, आज से हिंदू एकता के लिए करने जा रहे हैं बड़ा काम
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 16 फरवरी से, 18 को पेश होगा बजट
इस तरह मिलने के लिए लगेंगे 14 हजार
इस आयोजन में टिकट की दरें इस प्रकार हैं। आनंद भूमि जोन में 1099 रुपए, प्रेम रस जोन में 1799 रुपए, भक्ति रस जोन में 2199 रुपए। भक्ति रस जोन के टिकट धारकों को यदि जयाकिशोरी से मिलना हो, तो इसके लिए 16499 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। यानी 14 हजार रुपए और देने पर भक्ति रस जोन के टिकट धारक उनसे व्यक्तिगत मुलाकात कर सकेंगे। यह आयोजन इंदौर के फिनिक्स सिटाडेल मॉल में होगा। आयोजन का समय शाम सात बजे से तीन घंटे का रहेगा। इसमें भजन होंगे और आध्यात्मिक संबोधन भी होगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us