INDORE. जैन इंटरनेशल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) के इंदौर चैप्टर में हुए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के हाईप्रोफाइल चुनाव 15 सितंबर को पूरे हुए। इस चुनाव में पांच पदों पर डायरेक्टर चुने जाने थे, कुल सात उम्मीदवार थे। इसमें डायमंड मर्चेंट इंटरस्टार के मालिक योगेंद्र सिंह कीमती की करारी हार हुई।
यह लोग खड़े हुए थे चुनाव में
आशना जैन, अमित धाकड़, अनल जैन, नीलेश वैद, प्रमोद डाफरिया, संदेश जैन, योगेंद्र सिंह कीमती
चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों को मिले इतने वोट
यह चुनाव जीतो के पैट्रन मेंबर कैटेगरी के बोर्ड डायरेक्टर के लिए थे, जिसमें करीब 400 मेंबर हैं। इसमें से 216 वोट गिरे, जिसमें 13 रद्द हुए और वैध वोट 203 थे।
अमित धाकड़- 198 वोट
प्रमोद डाफरिया- 194 वोट
नीलेश वैद और अनल जैन- दोनों को 181 वोट
आशना जैन- 178 वोटइन दो को मिली हार-
योगेंद्र कीमती- 47 वोट
संदेश जैन- 39 वोट
दो साल का रहेगा कार्यकाल
इस चुनाव के साथ ही वर्तमान चेयरमैन हितेंद्र मेहता का कार्यकाल पूरा हो गया। उनकी जगह विमल घोड़ावद अब नए चेयरमैन होंगे। वहीं सभी बोर्ड डायरेक्टर का कार्यकाल दो साल का होगा।
क्या है जीतो
जैन समाज की इंटरनेशनल संस्था है, जिसका खुद का 1200 करोड़ का फंड है, जो जैन समाज ने मिलकर जमा किया है। यह मुख्य तौर पर सदस्यता राशि से आता है। इस राशि के आधार पर अलग-अलग सदस्यता होती है, जैसे पैटर्न कैटेगरी में एक लाख से सदस्यता मिलती है, तो वहीं इसमें एक करोड़ वाली भी सदस्यता होती है। यह संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही जो समाज से राजनीति में आता है, उसके चुनाव में मदद करने जैसे अहम काम करती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक