ज्वाइंट डायरेक्टर ट्रेजरी एंड एकाउंट टीएस बघेल ने महिला अधिकारी के गाल को छुआ

महिला अधिकारी ने बताया कि कार्यालय प्रमुख होने के कारण कोई भी जॉइंट डायरेक्टर तेरसिंह बघेल के इस व्यवहार का विरोध नहीं कर पाया। लेकिन मैं इस तरह के व्यवहार का विरोध करती हूं और मेरी माग है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
पलपल

ज्वाइंट डायरेक्टर तेरसिंह बघेल

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. क्लास वन अधिकरी ज्वाइंट डायरेक्टर ट्रेजरी एंड एकाउंट (कोष व लेखा) तेरसिंह बघेल ( Tersingh Baghel) पर उन्हीं की विभाग की महिला अधिकारी ने अभद्र व्यवहार करने की लिखित शिकायत की है। यह शिकायत संभागायुक्त इंदौर के साथ ही राज्य महिला आयोग को भी भेजी गई है। वहीं पीड़िता ने खुद भी कलेक्टर से जाकर यह शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल जांच बैठा दी है। जानकारी के अनुसार विभाग की ही कुछ और महिला अधिकारियों ने उनके व्यवहार को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है। 

ये खबर भी पढ़िए...ASI survey in Dhar Bhojshala : भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू, नमाज के लिए रुकेगा काम

महिला अधिकारी ने शिकायत में यह कहा

महिला अधिकारी ने बताया कि घटना 13 मार्च को दोपहर तीन बजे विभाग के महाराजा कॉम्पलेक्स, कोठारी मार्केट स्थित ऑफिस में हुई। मैं काम कर रही थी, तभी बघेल विभाग प्रमुख आए और कहा कि कहां थी, दिखी नहीं? मैंने कहा मैं यहीं काम कर रही थी। वह बात करते-करते हुए मेरी कुर्सी के पीछे आ गए और कक्ष को देखते हुए वापस लौटते समय अभद्रतापूर्वक पीछे से मेरे गाल को छुआ। मैंने इसका विरोध किया तो वहां से चले गए। 

पहले भी करते रहे हैं अमर्यादित व्यवहार

महिला ने शिकायत में बताया कि उस दिन कुछ अधिकारी जांच केस में बाहर गए थे, दो महिला अधिकारी छुट्टी पर थी। उस कक्ष में मेरे सिवा कोई अधिकारी नहीं था। इसे अवसर समझकर उन्होंने इस तरह का काम जानबूझकार किया। पहले भी उनके द्वारा मेरी वेशभूषा, निजी जीवन पर अमर्यादित टिप्पणी की गई है और अन्य कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी के साथ भी इसी तरह का अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जाता रहा है। कार्यालय प्रमुख होने के कारण कोई भी उनके इस व्यवहार का विरोध नहीं कर पाया। लेकिन मैं इस तरह के व्यवहार का विरोध करती हूं और मेरी माग है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। 

शिकायत गलत है, जांच में सामने आ जाएगा

उधर बघेल ने द सूत्र से बात करने पर कहा कि मैं क्या बोलूं कि उन्होंने क्यों शिकायत की है, पर यह गलत है। अब काम कराओ, छुट्‌टी देने से मना कर दो, बहुत मुश्किले हैं। द सूत्र के सवाल पर कि वहां तो सीसीटीवी होंगे सच सामने आ जाएगा, उन्होंने कहा कि वहां सीसीटीवी नहीं है। जांच कमेटी में बात रखेंगे।

Tersingh Baghel तेरसिंह बघेल