निष्ठा और जनसेवा के साथ कड़े फैसलों के लिए मशहूर जस्टिस अतुल श्रीधरन को बार एसोसिएशन ने दी विदाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्थानांतरित होने के अवसर पर जबलपुर में जस्टिस अतुल श्रीधरन को भावपूर्ण विदाई दी गई। समारोह में उनकी न्यायिक दृष्टि और सादगी की सराहना की गई। मुख्य न्यायाधीश और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उनके योगदान की प्रशंसा की।

author-image
Neel Tiwari
New Update
justice atul shridharan

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

JABALPUR. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर ने सोमवार, 3 नवम्बर 2025 को बार हॉल में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया। 

यह समारोह माननीय न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन के मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर पीठ से इलाहाबाद हाईकोर्ट (उत्तर प्रदेश) में स्थानांतरण के अवसर पर आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम का आयोजन जबलपुर हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया, जिसमें जबलपुर न्यायिक परिवार की भावनाएं न्यायमूर्ति श्रीधरन के प्रति झलकती रहीं।

जस्टिस श्रीधरन की सादगी की सराहना

समारोह में वक्ताओं ने न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन के न्याय के प्रति अटूट समर्पण, ईमानदारी और निष्पक्ष दृष्टिकोण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। वक्ताओं ने कहा कि जस्टिस श्रीधरन ने अपने कार्यकाल में न्याय की संवेदनशीलता को सर्वोपरि रखा और हमेशा कानून की आत्मा के अनुरूप निर्णय दिए। युवा अधिवक्ताओं को उन्होंने सदैव प्रेरित किया कि वे मेहनत, निष्ठा और जनसेवा की भावना के साथ न्यायिक प्रक्रिया में सार्थक योगदान दें।

ये खबर भी पढ़ें...

एमपी के मुकुंद आगीवाल ने रचा इतिहास : सीए फाइनल में पाया AIR में पहला स्थान

गरिमामयी उपस्थिति और भावनापूर्ण माहौल

जस्टिस अतुल श्रीधरन का ट्रांसफर कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सुनील कुमार जैन, सीनियर एडवोकेट के.के. गड्डियाली, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष धन्य कुमार जैन, सचिव परितोष त्रिवेदी, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, और हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के सचिव निखिल तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं न्यायाधीश उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने कहा कि जस्टिस श्रीधरन का न्यायिक जीवन विधि की गहरी समझ और मानवीय दृष्टिकोण का उत्कृष्ट उदाहरण है। उनकी विदाई ने पूरे न्यायिक परिवार को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।

ये खबर भी पढ़ें...

कांग्रेस का मतदाता सूची पर हल्ला लेकिन तैयारी अधूरी: मप्र में अब तक नहीं बने बूथ एजेंट, 8 नवंबर तक डेडलाइन

आयोजन में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान

संगठन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के द्वारा आयोजित समारोह का संचालन अधिवक्ता निखिल तिवारी ने सौम्य और प्रभावशाली शैली में किया। इस आयोजन की सफलता में उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रदीप शर्मा, सह सचिव अधिवक्ता सौरभ भूषण श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता देवेंद्र गंगराड़े, लाइब्रेरी सचिव अधिवक्ता आनंद नायक, तथा कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अक्षय पवार, विजय शुक्ला, मनहर दीक्षित, स्वाति असीम जॉर्ज और अर्जुन सिंह का विशेष योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें...

सीधी में शिवसेना नेता ने सिविल सर्जन के चेहरे पर पोती कालिख, फिर किया सरेंडर

न्याय और जनहित की प्रेरणा छोड़ गए श्रीधरन

विदाई समारोह में जस्टिस अतुल श्रीधरन ने कहा कि अधिवक्ताओं को केवल विधिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “मेहनत और निष्ठा से किया गया कार्य ही स्थायी सफलता का आधार बनता है। न्याय केवल कानून की प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनहित की सेवा का माध्यम भी है।”

ये खबर भी पढ़ें...

कांग्रेस का मतदाता सूची पर हल्ला लेकिन तैयारी अधूरी: मप्र में अब तक नहीं बने बूथ एजेंट, 8 नवंबर तक डेडलाइन

जस्टिस श्रीधरन के प्रेरक विचार...

  • मेहनत और निष्ठा से ही सफलता प्राप्त होती है।
  • युवा अधिवक्ता अपनी क्षमता पहचानें और निरंतर सीखते रहें।
  • न्याय केवल विधिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व भी है।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद हाईकोर्ट जबलपुर हाईकोर्ट जस्टिस अतुल श्रीधरन का ट्रांसफर जस्टिस अतुल श्रीधरन
Advertisment