/sootr/media/media_files/2025/09/02/sourabh013-2025-09-02-21-19-46.jpg)
इंदौरमें केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया। इंदौर भाजपा कार्यालय पहुंचे सिंधिया ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ऐसी “चरित्रहीन पार्टी” बन चुकी है, जिसके बारे में बात करना भी उचित नहीं है।
सिंधिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं पर दिए बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा “जो दल चरित्रहीन होता है, उसकी स्थिति इतनी स्तरहीन हो जाती है कि वह सभी सीमाओं का उल्लंघन कर देता है। वह आज उसी स्थिति में है।”
पीएम की दिवंगत मां को अपशब्द कहना गलत
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ की गई टिप्पणी को भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा “एक तरफ प्रधानमंत्री देश को आगे बढ़ाने में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। यह उस पार्टी के चरित्रहीन होने का प्रमाण है।” जबकि हम भारत भूमि को भी मां का दर्जा देते हैं।
पटवारी के परिवारवाद बयान पर तंज
जीतू पटवारी के खेलों में परिवारवाद को लेकर दिए गए बयान पर सिंधिया ने व्यंग्य करते हुए कहा “उनका स्वागत है। कांग्रेस का यही चरित्र है, जो परिवारवाद और स्तरहीन राजनीति पर टिका हुआ है।”
यह खबर भी पढ़ें...महानआर्यमन बने MPCA अध्यक्ष तो वंशवाद को लेकर जीतू पटवारी ने पीएम मोदी से किए सवाल
कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
भाजपा कार्यालय पहुंचने पर सिंधिया का जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता यहां मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। सिंधिया का यह बयान कांग्रेस पर सीधा हमला है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें