ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन, AIIMS में चल रहा था इलाज

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( jyotiraditya scindia ) की मां माधवी राजे सिंधिया की 3 महीने पहले तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसके बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
 Jyotiraditya Scindia mother
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है। पिछले तीन महीने से उनका इलाज AIIMS भोपाल में चल रहा था। सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार (15 मई) की सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर थीं। वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं। बता दें, महाराज की मीडिया प्रभारी श्रेया अरोड़ा ने माधवी राजे सिंधिया के निधन की पुष्टि की है। माधवीराजे का अंतिम संस्कार कल गुरुवार ( 16 मई) को ग्वालियर में होगा।

माधवी राजे के लंग्स में था इंफेक्शन 

बता दें, माधवी राजे सिंधिया की तबीयत कुछ समय पहले से ज्यादा खराब थी। माधवी राजे सिंधिया के लंग्स में इंफेक्शन था। उनका इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा था। गंभीर हालत होने पर उन्हें एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था और उन्हें वेंटिलेटर का सपोर्ट दिया गया था। कुछ दिन पहले ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की बात सामने आई थी और बताया गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनीराजे सिंधिया उनकी देखभाल के लिए दिल्ली में ही हैं। ( Jyotiraditya Scindia mother Death Madhviraje Scindia )

ये खबर भी पढ़िए...UFF ! ये कंगना का बड़बोलापन, लोग बोले- जाओ जाकर शूटिंग ही करो

ये खबर भी पढ़िए...ASI और कांस्टेबल की LOVE STORY, मां को फोन कर बोली निशा- शादी के लिए सस्पेंशन मंजूर

एम्स में चल रहा था इलाज

गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( jyotiraditya scindia ) की मां माधवी राजे सिंधिया की 3 महीने से पहली बार 15 फरवरी को तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसके बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम ( वेंटिलेटर ) पर थीं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ समय पहले यह जानकारी शेयर की थी।

Madhvi Raje Scindia

नेपाल राजघराने से थीं माधवी राजे 

नेपाल राजघराने से माधवी राजे सिंधिया ( Madhvi Raje Scindia ) का संबंध था। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री थे। कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया के साथ विवाह से पहले प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी उनका नाम था। साल 1966 में माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था। मराठी परंपरा के मुताबिक शादी के बाद उनका नाम बदलकर माधवी राजे सिंधिया रखा गया था। पहले वे महारानी थीं, लेकिन 30 सितंबर 2001 को उनके पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के निधन के बाद से उन्हें राजमाता के नाम से संबोधित किया जाने लगा।

राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन माधवी राजे सिंधिया Jyotiraditya Scindia mother Death Madhviraje Scindia माधवी राजे सिंधिया निधन