/sootr/media/media_files/TUUK9QGGaKMIemsFjRYh.jpg)
एमपी के शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हादसे से बाल-बाल बचे हैं। दरअसल केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी आए हुए थे। इसी दौरान मंगलवार 25 जून को शिवपुरी में आभार सभा रखी गई थी। आभार सभा के दौरान आंधी-तूफान और बारिश होने लगी। इसी बीच मंच का टेंट हवा में उड़ने लगा इससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी किसी तरह की चोट नहीं लगी।
सभा के दौरान मंच का टेंट गिरा
जिस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) मंच से हाथ उठाकर जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त कर रहे थे। उसी टाइम तेज आंधी तूफान के कारण मंच का टेंट गिर गया। टेंट गिरता देख मंच पर मौजूद दूसरे नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पकड़कर पीछे कर दिया और टेंट को संभाल लिया।
ये खबर भी पढ़ें...
मेहंदी से बनाई सबसे बड़ी पेंटिंग, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
उखड़ा शामियाना, लाइट बंद करवाई
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब आभार व्यक्त कर रहे थे। तभी बारिश व हवाओं का रुख बहुत तेज हो गया था। वो जब हाथ उठाकर आभार जता रहे थे तभी शामियाने का एक हिस्सा व उस पर लगा पाइप एकाएक उनके ऊपर गिरने वाला था। तभी मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें पीछे करके सुरक्षित बचा लिया। इसके बाद सिंधिया अपने वाहन में बैठकर निकल गए। बारिश से टैंट भी पूरी तरह सिमट गया था। इस दौरान आनन-फानन में लाइटें भी बंद करवाईंस जिससे किसी को करंट नहीं लगे।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
बाल बाल बचे ज्योतिरादित्य सिंधिया