/sootr/media/media_files/2025/03/09/MM3KwS6I4x60rCku3g2z.jpg)
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने ग्वालियर दौरे (Gwalior Visit) के बाद राहुल गांधी पर हमला बोला है। सिंधिया ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के B टीम वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि आज राष्ट्र आगे बढ़ रहा है और पूरा देश हमारे साथ है।
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
गुजरात दौरे के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में दो तरह के लोग हैं। एक वे जो कांग्रेस (Congress) की विचारधारा को मानते हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं, और दूसरे वे जो बीजेपी (BJP) से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कांग्रेस से अलग करना जरूरी है। ये लोग बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं।
"कांग्रेस के आधे नेता BJP से मिले हुए हैं, उन्हें बाहर फेंकने की जरूरत है जो कांग्रेस में पद पर रहते हुए भी BJP के लिए काम करते हैं..." - कांग्रेस नेता राहुल गांधी #rahulgandhi #congress #speech #gujrat #news #TheSootr । @RahulGandhi @INCIndia @INCMP pic.twitter.com/fSEY4v1dhf
— TheSootr (@TheSootr) March 8, 2025
140 करोड़ जनता हमारे साथ: सिंधिया
राहुल के इसी बयान पर सिंधिया ने बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि किसी पार्टी या नेता पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन यह स्पष्ट है कि 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश जुड़ा है, तो इसमें सभी दलों के लोग भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के जीतू पटवारी के पक्ष में प्रहलाद पटेल ने एक्स पोस्ट कर की ये अपील
दिग्विजय सिंह की भी एंट्री
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान का समर्थन किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल पर लिखा कि गुजरात में प्रचार के दौरान उन्हें संघ (RSS) के खिलाफ बोलने से रोका गया था। उन्होंने कहा कि संघ हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता, बल्कि उन्हें गुमराह करता है।
मैं @RahulGandhi जी को उनके बयान के लिए बधाई देता हूँ। मुझे याद है मैं जब एमपी के मुख्य मंत्री के रूप में गुजरात में प्रचार करने गया था तब मुझे निर्देश दिए गए थे कि मैं @RSSorg के ख़िलाफ़ ना बोलूँ। हिंदू नाराज़ हो जाएँगे। संघ हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता। वह केवल धर्म के नाम…
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) March 9, 2025
बयान के 2 मायने
राजनीति विशेषज्ञ राहुल गांधी के इस बयान के दो प्रमुख मायने निकाल रहे हैं। पहला, इससे यह साफ हो गया कि कांग्रेस के अंदर ही गहरे मतभेद हैं और नेतृत्व इससे वाकिफ है। दूसरा, पार्टी के कमजोर होने की वजह को अब शीर्ष नेतृत्व ने समझा और इसका विश्लेषण किया है।
नेतृत्व ने संगठन की कमजोरी स्वीकार की
राहुल गांधी ने माना कि कांग्रेस को अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक संगठन को मजबूत नहीं किया जाएगा, तब तक जनता का समर्थन नहीं मिलेगा। उनके इस बयान को कांग्रेस में सुधार की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘मुंबई में मराठी सीखना जरूरी नहीं’– भैयाजी जोशी के बयान पर भड़के विपक्षी दल तो दी सफाई
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें