मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शनिवार, 3 अगस्त को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में में अनोखा वाकया देखने को मिला। ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर भाषण दे रहे थे तभी बिजली चली गई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया को बिना माइक के ही भाषण देना पड़ा। बड़ी बात ये है कि सिंधिया के मंच पर मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी मौजूद थे। सिंधिया एक पेड़ मां के नाम और मुरार नदी के पुनरुत्थान कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
बिजली विभाग के हाल और मनचाही कटौती
मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी के हाल किसी से छिपे नहीं है। यहां मनचाही कटौती के साथ बिजली भी घंटों गुल रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी खराब है, लेकिन इन हालात का एक नमूना तब देखने को मिला जब भारत सरकार के दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए हुए थे। इस दौरान जब वे मुरार नदी के पुनरुत्थान कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी बीच जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर भाषण देने आए तो उनके भाषण शुरू होने से पहले ही बत्ती गुल हो गई।
ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में बिजली गुल
बिजली गुल होने के बाद सिंधिया को अपना भाषण बिना माइक से ही शुरू करना पड़ा। इस दौरान मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थोड़ा परेशान नजर आए। बाद में जनरेटर शुरू किया गया इसके बाद सिंधिया ने अपना भाषण पूरा किया। सिंधिया के कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में अचानक बत्ती गुल होने से बिजली विभाग की खूब किरकिरी हो रही है।
मंत्री के निर्देश के बाद भी रवैया वैसा ही
मध्य प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती को लेकर पहले भी कई शिकायतें मिली हैं। सिंधिया के संसदीय क्षेत्र अशोकनगर में बिजली कटौती की शिकायत आई थी जिसके बाद प्रद्युमन सिंह तोमर अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे और सख्त निर्देश दिए थे। मंत्री के निर्देश के बाद भी बिजली विभाग के रवैये में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक