मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज कौन से किरदार में रहेंगे, बताएं और जीतें ढाई लाख रुपए

रंगपंचमी के अवसर पर हर साल होने वाले बजरबट्टू सम्मेलन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक नया किरदार अपनाते हैं, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह रहता है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में रंगपंचमी की गेर बुधवार 19 मार्च को निकलने जा रही है, इसके पहले सभी की नजरें होती हैं बजरबट्टू सम्मेलन पर। इसमें भी असली रंग जमाते हैं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय। सभी की नजरें इस बात पर होती हैं कि वह इस बार किस किरदार के रंग में होंगे।

बजरबट्टू यानी... पहाड़ी गधा !

यह है किरदार की कहानी  

बजरबट्टू सम्मेलन में 18 मार्च मंगलवार की रात को कैलाश विजयवर्गीय, कैलाश नहीं रहेंगे। वह किसी अलग किरदार में होंगे। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय इस सम्मेलन के लिए रात को किसी किरदार का गेटअप लेते हैं। इसके लिए पूरी टीम रहती है जिसमें घंटों मेकअप में लगते हैं और वह किसी नए किरदार के रूप में सामने आते हैं।

Indore Bajarbattu Sammelan | इंदौर बजरबट्टू सम्मेलन

बजरबट्टू यानी... पहाड़ी गधा !

खबर यह भी...संत दादागुरु के कहने पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गाया भजन

बताने वाले को ईनाम भी मिलता है  

बजरबट्टू सम्मेलन के आयोजक अशोक चौहान और भूपेंद्र केसरी बताते हैं कि कैलाशजी कौन सा रूप धरेंगे यह बेहद गोपनीय होता है। यदि किसी ने पहले बता दिया तो ईनाम भी दिया जाता है। बताया जाता है कि यह ईनामी राशि ढाई लाख रुपए तक है।

अभी तक इतने किरदार में दिख चुके कैलाश

Kailash Vijayvargiya on X: "#Indore #BajarBattu Haasya Kavi Sammelan. Bhesh  "Cricket ke God" 🏏🙏 ka, Rang Khushi Ka. ☺😊☺ https://t.co/6fynm62IYQ" / X

Unique Bajrabattu Comedy Poetry Conference in Indore | इंदौर में अनोखा  बजरबट्टू हास्य कवि सम्मेलन: 30 घोड़े, 10 ऊंट, 150 ढोल के साथ निकलेगी  रथयात्रा, कैलाश विजयवर्गीय ...

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इसके पहले चाचा चौधरी, सचिन तेंदुलकर, चाणक्य, भगवान विष्णु, रॉक स्टार, जादूगर, यमराज जैसे गेटअप में दिख चुके हैं। नया गेटअप लेने के बाद विजयवर्गीय शोभायात्रा में निकलेंगे। इसे लेकर कार्यकर्ताओं के बीच भारी उत्सुकता है। मल्हारगंज क्षेत्र में हर साल रंगपंचमी के पहले बजरबट्टू सम्मेलन और शोभायात्रा का आयोजन होता है।

इंदौर में बजरबट्टू सम्मेलन आज, कैलाश विजयवर्गीय किस रूप में दिखेंगे, बताने  वाले को 3 लाख का इनाम - Bajarbattu Kavi Sammelan 2023: BJP Leader Kailash  Vijayvargiya kis Avatar ... 

खबर यह भी...विनय बाकलीवाल के मंच पर धुर विरोधी कैलाश विजयवर्गीय और सज्जन वर्मा एक साथ

शोभायात्रा का 150 मंचों से स्वागत

Indore में उत्साह से मनेगा रंगपंचमी का त्योहार, बजरबट्टू सम्मेलन में  बिखरेगा हंसी का गुलाल | Bajarbattu Conference, Rangpanchami, Indore, Madhya  Pradesh - Hindi Oneindia

इस दौरान पूरे यात्रा मार्ग में करीब 150 मंचों से शोभायात्रा का स्वागत होगा। इसके बाद हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन और आतिशबाजी भी होती है। आयोजक चौहान और भूपेंद्र केसरी ने बताया कि 28 साल पहले उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को पुराने जमाने के टेंपो की छत पर बैठाकर शोभायात्रा निकाली थी। उसके बाद से ही यह आयोजन लोगों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बजरबट्टू सम्मलेन इंदौर मध्य प्रदेश Indore News इंदौर बजरबट्टू सम्मेलन MP News indore news hindi Kailash Vijayvargiya BJP Kailash Vijayvargiya मंत्री कैलाश विजयवर्गीय