/sootr/media/media_files/2025/03/18/1h0CdRpiToQaixizLRER.jpg)
इंदौर में रंगपंचमी की गेर बुधवार 19 मार्च को निकलने जा रही है, इसके पहले सभी की नजरें होती हैं बजरबट्टू सम्मेलन पर। इसमें भी असली रंग जमाते हैं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय। सभी की नजरें इस बात पर होती हैं कि वह इस बार किस किरदार के रंग में होंगे।
यह है किरदार की कहानी
बजरबट्टू सम्मेलन में 18 मार्च मंगलवार की रात को कैलाश विजयवर्गीय, कैलाश नहीं रहेंगे। वह किसी अलग किरदार में होंगे। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय इस सम्मेलन के लिए रात को किसी किरदार का गेटअप लेते हैं। इसके लिए पूरी टीम रहती है जिसमें घंटों मेकअप में लगते हैं और वह किसी नए किरदार के रूप में सामने आते हैं।
खबर यह भी...संत दादागुरु के कहने पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गाया भजन
बताने वाले को ईनाम भी मिलता है
बजरबट्टू सम्मेलन के आयोजक अशोक चौहान और भूपेंद्र केसरी बताते हैं कि कैलाशजी कौन सा रूप धरेंगे यह बेहद गोपनीय होता है। यदि किसी ने पहले बता दिया तो ईनाम भी दिया जाता है। बताया जाता है कि यह ईनामी राशि ढाई लाख रुपए तक है।
अभी तक इतने किरदार में दिख चुके कैलाश
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इसके पहले चाचा चौधरी, सचिन तेंदुलकर, चाणक्य, भगवान विष्णु, रॉक स्टार, जादूगर, यमराज जैसे गेटअप में दिख चुके हैं। नया गेटअप लेने के बाद विजयवर्गीय शोभायात्रा में निकलेंगे। इसे लेकर कार्यकर्ताओं के बीच भारी उत्सुकता है। मल्हारगंज क्षेत्र में हर साल रंगपंचमी के पहले बजरबट्टू सम्मेलन और शोभायात्रा का आयोजन होता है।
खबर यह भी...विनय बाकलीवाल के मंच पर धुर विरोधी कैलाश विजयवर्गीय और सज्जन वर्मा एक साथ
शोभायात्रा का 150 मंचों से स्वागत
इस दौरान पूरे यात्रा मार्ग में करीब 150 मंचों से शोभायात्रा का स्वागत होगा। इसके बाद हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन और आतिशबाजी भी होती है। आयोजक चौहान और भूपेंद्र केसरी ने बताया कि 28 साल पहले उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को पुराने जमाने के टेंपो की छत पर बैठाकर शोभायात्रा निकाली थी। उसके बाद से ही यह आयोजन लोगों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा।
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक