/sootr/media/media_files/2025/05/02/sm4yvsBIGfHoOCgo9X1M.jpg)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा लगातार उठाए जा रहे जातिगत जनगणना के मुद्दे पर पहले लगातार विरोध कर रही बीजेपी ने अब यू टर्न ले लिया है। वहीं इस मामले में अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी जातिगत जनगणना को लेकर अपनी बात कहते हुए राहुल गांधी को छोटी बुद्धि का कहा।
यह बोले कैलाश विजयवर्गीय
राहुल गांधी छोटी बुद्धी के हैं, इन्हे समझ नहीं आएगा। जातिगत जनगणना सभी की होगी हिंदू की भी होगी और मुस्लिम की भी। मुस्लिम केवल मुस्लिम नाम से नहीं जाना जाएगा, इसमें पठान कौन, अंसारी कौन, लुहार कौन, सुतार कौन, नाई कौन, इनमें भी 40 जातियां है मुस्लिम समाज की। उनकी भी जाति गिनी जाएगी। यह ऐसा नहीं है कि सीधा सा अल्पसंख्यक के नाम से आरक्षण ले लेंगे, सभी की जातिगत जनगणना होगी। जैसे पहले बिहार में हुई वैसे नहीं होगी, यह सभी की होगी। अब इन्हें (राहुल गांधी) को यह समझ नहीं आ रहा है। बीजेपी ने मोदीजी ने यह निर्णय लिया है तो इसके पीछे उन्होंने यह अच्छी रणनीति के लिए काम किया है।
पाकिस्तान 24 घंटे में मिट जाएगा
इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पाकिस्तान के बड़बोले नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा भारत की क्षमता को कम ना आंके। यदि युद्ध हुआ तो 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाएगा। बड़ी-बड़ी बात करने वाले कौनसी कब्र में होंगे यह ढूंढना होगा।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बयान की पाकिस्तान से युद्ध की जरूरत नहीं है। बातचीत की जानी चाहिए, पर बोलते हुए कहा कि सिद्धारमैया की उम्र बहुत हो गई है और इस उम्र के लोग इस तरह की बहकी-बहकी बात करते हैं। मंत्री विजयवर्गीय गुरुवार को इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 की 200 आंगनवाड़ियों को स्मार्ट बनाने के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अभियान के तहत आंगनवाड़ियों को अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया गया है।
भोपाल के जनप्रतिनिधि लव जिहाद पर ध्यान दें
भोपाल में हुए लव जिहाद पर मंत्री ने कहा कि ऐसा षडयंत्र लंबे समय से भोपाल में चल रहा है। भोपाल में रोज कोई हिंदू लड़की, मुस्लिम की शिकार हो रही है। मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है। मैं वहां के जनप्रतिनिधियों से कह रहा हूं कि वे नेतागिरी के साथ समाज में लव जिहाद का जहर कौन फैला रहा है? इसकी भी चिंता करें।
यह भी पढ़ें...इंदौर में राउ स्थित गौशाला में टूटा मंच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाल-बाल बचे
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
MP News | जातिगत जनगणना का समर्थन