अक्षय बम बोले- राष्ट्रहित और सनातन के लिए आया, Kailash Vijayvargiya ने कहा कि मुस्लिम लीग, वामपंथी लोगों से घिरी कांग्रेस

मध्यप्रदेश के इंदौर में नामांकन वापसी के खेल के बाद अक्षय कांति बम पहली बार मीडिया के सामने आए। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये ऐसी कांग्रेस है जिसके नेता बाबर की समाधि पर तो जा सकते हैं, लेकिन भगवाम राम के मंदिर में जाने से परहेज है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDOREE. कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नाम वापस लेने और बीजेपी में आने के बाद सोमवार शाम को वह बीजेपी दफ्तर में मीडिया के सामने आए। लेकिन इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) और अक्षय बम दोनों ने केवल अपनी बात कही और सवालों के जवाब नहीं दिए। 

अक्षय बम ने यह कारण बताए बीजेपी में आने के

बम ने कहा कि राष्ट्रहति की जागृति के लिए, देश प्रेम के समभाव के लिए और सनातन धर्म के प्रचार के लिए मैं आया हूं। पीएम नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में श्रेष्ठ भारत और एक भारत के लिए काम हो रहा है। मैंने मोदीजी, नड्‌डा जी, सीएम, इन सभी के विजन के लिए रास्त बदला है और चलना शुरू किया है। जिस रास्ते पर राष्ट्रभक्ति के लोग है, दलित है, पिछड़े लोग है, जैनी है, इन सभी के साथ चलना शुरू किया है। 

ये खबर भी पढ़ें...

Inside story : निर्दलीयों को नहीं साध पाए तीन नेता, वरना इंदौर में भी सूरत रिपीट होता

कैलाश विजयवर्गीय ने यह बोला 

उधर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज नया इतिहास लिखा गया है, मैं अक्षय की तारीफ करूंगा कि जिस साहस के साथ काम कर रहा था वह साहसी है। दृढ़ इच्छाशक्ति वाला है। कांग्रेस कहती है कि बीजेपी आरक्षण विरोध है, लेकिन कांग्रेस ने क्या किया है? वह एसटी-एससी के आरक्षण को काटकर मुस्लिम को दे रही है। अब यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, अरबन नक्सलवाद, मुस्लिम लीग, वामपंथी लोगों से घिरी हुई कांग्रेस है। ऐसी कांग्रेस जिसके नेता बाबर की समाधि पर जा सकते हैं, लेकिन भगवाम राम के मंदिर में जाने से परहेज है। ऐसी कांग्रेस को लोग छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं। सनातन परंपरा कायम रहे, इसके लिए बीजेपी में आ रहे हैं। 

दिन भर कैलाश-रमेश के साथ रहे बम

इस हाईप्रोफाइल राजनीतिक घटनाक्रम के धुरी रहे कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला के साथ ही दिन भर एक कार में बम घूमते रहे। यह एक ही कार में सुबह कलेक्टोरेट पहुंचे, यहां मेंदोला बम को साथ लेकर कलेक्टर कार्यालय गए, नाम वापस लिया और पांच मिनट में कार में लौट आए। इसी में विजयवर्गीय नीचे बैठे थे। बाद में पार्टी दफ्तर गए वहां अन्य नेताओं से मिले। फिर सभी एक साथ कैलाश विजयवर्गीय के घर गए और भोजन किया। फिर पार्टी दफ्तर आए और प्रेस कांफ्रेंस की और अब सीएम डॉ. मोहन यादव का इंतजार हो रहा है, वह बीजेपी में आए नेताओं को सदस्यता दिलवाएंगे। 

इधर महिला कांग्रेस ने पुतला फूंका

मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन फॉर्म वापस लेने बाद महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अक्षय कांति बम के घर के बाहर प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान महिलाओं ने पूतले को नकली नोटों का हार भी पहनाया और चूड़ियां भेंट की। वहीं प्रदर्शन कर रहीं महिलाएं अक्षय बम से मुलाकात करने की मांग की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया।

Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय रमेश मेंदोला कांग्रेस प्रत्याशी