MP News : संविधान को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने जिस तरह से लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 300 पार के नारे पर ब्रेक लगाया, इसके बाद अब बीजेपी और अधिक सतर्क होकर इस मुद्दे को कांग्रेस से झटकने के लिए तैयारी में जुटी है। इसी कड़ी में अब नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Kailash Vijayvargiya का होली पर संदेश, मुस्लिम भाई हमारे साथ होली मनाएं। THE SOOTR
आमजन के लिए शपथ विधि समारोह
आयोजन का जिम्मा कांग्रेस से बीजेपी में आए डॉ. अक्षय कांति बम संभाल रहे हैं। यह आय़ोजन रविंद्र नाट्य गृह में १४ अप्रैल को होने जा रहा है। इसमें थीम है कि आम नागरिक शामिल होंगे और वह भारतीय संविधान के ७६ साल पूरे होने पर शपथ लेंगे। इसे नाम दिया गया है कि देश देखेगा संविधान का महाकुंभ। इस आय़ोजन के लिए सीएम डॉ मोहन यादव को भी आमंत्रण दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Madhya Pradesh में लागू किए गए पेसा | आदिवासियों को होगा फायदा #cmmohanyadav
ये खबर भी पढ़ें : Indore | बजरबट्टू सम्मेलन में फलाहारी बाबा के रूप में नजर आए मंत्री Kailash Vijayvargiya
सीएम भी आएंगे
इस कार्यक्रम मंत्री विजयवर्गीय तो रहेंगे ही वहीं आय़ोजन में सीएम डॉ. मोहन यादव भी आएंगे। वह उस दिन इंदौर दौरे पर ही रहेंगे और महू में डॉ. भीमराव आंबेड़कर के स्मारक स्थल पर भी जाएंगे। वहीं कार्यक्रम में बीजेपी के कई नेता भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन के लिए लंबे समय से तैयारी चल रही थी। इसमें डेढ़ से दो हजार लोगों की उपस्थिति तो कार्यक्रम स्थल पर ही रहेगी जो एक साथ शपथ लेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : Madhya Pradesh में छात्रवृत्ति का खुला खजाना #cmmohanyadav