Kalukheda police station robbers : बैंक में रुपए जमा करने जा रहे कालूखेड़ा थाना ( Kalukheda police station ) के ग्राम मावता स्थित पेट्रोल पंप के संचालक नीलेश राठौड़ ( Nilesh Rathod ) को अज्ञात लुटेरों ने लूट ( robbers looted ) लिया। बदमाशों ने पहले बाइक पर जा रहे संचालक को दो बार लात मारकर नीचे गिराया दिया। इसके बाद सड़क से नीचे ले गए और रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए। बैग में 10.56 लाख रुपए थे। पुलिस नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश कर रही है।
मुक्तिधाम मोड़ पर लूट
ग्राम मावता में स्थित ऋषि किसान सेवा पेट्रोल पंप के संचालक नीलेश राठौर सोमवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे मावता से बाइक पर सवार होकर कालूखेड़ा में स्थित पेट्रोल बैंक में रुपए जमा कराने के लिए जा रहे थे। रास्ते में नवेली-बगिया मार्ग पर नवेली के पास स्थित मुक्तिधाम मोड पर पहुंचे थे, तभी पीछे से दो बाइकों पर चार लुटेरे आए।
दो बार लात मारकर गिराया
एक लुटेरे ने उनकी बाइक को लात मारकर गिराने का प्रयास किया, लेकिन नीलेश संभल गए। कुछ दूर जाने के बाद लूटेरों ने एक बार फिर लात मारकर उन्हें बाइक सहित नीचे गिरा दिया। इसके बाद चारों बदमाश उनके पास पहुंचे और उन्हें सड़क से नीचे एक तरफ ले गए। वहां धमकाकर रुपए से भरा बैग छीनकर भाग निकले।
ये खबर भी पढ़ें...
MP के रायसेन में आदमखोर बाघ को पकड़ने उतारे 5 हाथी, देखें वीडियो
पुलिस ने डाग स्क्वाड बुलाए
पुलिस के अनुसार नीलेश राठौड़ ने बताया कि लुटेरों ने काले शर्ट पहन रखे थे और मुंह पर काले ही कपड़े बांध रखे थे। घटना के तत्काल बाद राठौड़ ने पुलिस व स्वजन को सूचना दी। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों, कालूखेड़ा थाना प्रभारी संतोष चौरसिया आदि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कराकर लुटेरों की तलाश करने के बाद शाम को पुलिस ने घटनास्थल पर डाग स्कवाड को भी बुलाया। खोजी श्वान घटनास्थल पर कुछ देर इधर-उधर घुमता रहा। इसके बाद उसे वाहन में बैठाकर कहीं ले जाया गया।