मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी की तैयारियों जोरों पर हैं। शिवराज सिंह और पत्नी साधना छोटे बेटे के कुणाल सिंह चौहान की शादी के बाद अब बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की तैयारियों में व्यस्त है। घर में शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। बीते दिन हुई हल्दी की रस्म में परिवार के सदस्यों ने खूब नाच-गाना किया।
कार्तिकेय की शादी की रस्में शुरू
बता दें कि शिवराज सिंह के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी की तैयारियां चल रही हैं। कार्तिकेय सिंह और अमानत बंसल की 6 मार्च को शादी जोधपुर के रेडिसन होटल में होगी। शादी से पहले भोपाल में धूमधाम से घर पर हल्दी की रस्म मनाई गई। परिवार की महिलाओं ने दूल्हे राजा को हल्दी लगाई और आशीर्वाद दिया। इस दौरान कार्तिकेय की बुआ ने उन्हें रक्षा सूत्र, कंगन और डोरा बांधकर आशीर्वाद दिया। शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर हल्दी की रस्म की फोटो शेयर करते हुए खुशी जताई है।
ये खबर भी पढ़ें... अब बड़े बेटे की शादी की तैयारियों में बिजी हुए शिवराज-साधना, ट्वीट कर दी जानकारी
हल्दी में भावुक हुईं मां साधना सिंह
कार्तिकेय की हल्दी रस्म के दौरान मां साधना सिंह बेहद भावुक नजर आई। जैसे ही तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, प्यारी-प्यारी है मां… गाने शुरू हुआ तो मां साधना सिंह खुद को रोक नहीं पाईं और बेटे कार्तिकेय सिंह और कुणाल सिंह को गले लगाकर खूब रोने लगी। मां और बेटों का प्यार देख हर कोई खुश हुआ।
परिवार ने की कार्तिकेय की लंबी उम्र की कामना
कार्तिकेय की शादी की रस्में पूरी तरह से सनातन परंपरा के अनुसार हो रही हैं। हल्दी की रस्म के बाद परिवार ने कार्तिकेय को तेल और हल्दी लगाई। इस दौरान सभी ने कार्तिकेय की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। परिवार की यह रस्में धूमधाम से पूरी की गईं, और सभी ने मिलकर इस खास मौके का आनंद लिया।
ये खबर भी पढ़ें... शिवराज सिंह चौहान ने बेटे-बहू को दिलाया आठवां वचन, पिता ने आशीर्वाद के साथ दी यह सीख
शादी के लिए तैयार किया गया विशेष मंडप
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बेटे कार्तिकेय की शादी के लिए एक खास मंडप तैयार किया गया है, जिसमें ब्रह्मा, विष्णु, रुद्र, इंद्र, गणेश, अंबिका और वरुण देवताओं की स्थापना की गई है। इस मंडप में तोरण, द्वारश्री और कलश भी रखे गए हैं। आचार्य विष्णु राजोरिया ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इन सभी रस्मों को पूरा किया। यह मान्यता है कि शादी के मंडप में सभी देवी-देवता मौजूद रहते हैं, जो सभी रस्मों का ध्यान रखते हुए शुभकामनाएं देते हैं।
ये खबर भी पढ़ें... बेटे की हल्दी में पत्नी का हाथ पकड़कर जमकर नाचे शिवराज सिंह चौहान, देखें जबरदस्त डांस का Video
6 मार्च को जोधपुर में होगी शादी
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह और रिद्धि जैन का विवाह अभी कुछ दिन पहले ही धूमधाम से संपन्न हुआ था। अब बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल की शादी 6 मार्च को जोधपुर के रेडिसन होटल में होगी। अमानत बंसल ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है और उनके पिता अनुपम बंसल लिबर्टी कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उनकी मां रुचिता बंसल भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।
ये खबर भी पढ़ें... शिवराज के छोटे बेटे की शादी में पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, सीएम योगी, मंत्री गडकरी समेत कई मेहमान