/sootr/media/media_files/2025/07/08/encounter-gwalior-2025-07-08-16-37-33.jpg)
ग्वालियर में मंगलवार सुबह पुलिस और लूट के आरोपी बदमाशों के बीच दो बार आमने-सामने की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कौशल गुर्जर नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पहली बार बदमाश घेराबंदी से भाग निकले थे, दूसरी बार में पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली मार दी। बता दें कौशल गुर्जर नाम का ये कुख्यात बदमाश18 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था।
कौशल का एक साथी मौके से फरार
कौशल अपनी बहन से मिलने अस्पताल पहुंचा था तभी क्राइम ब्रांच ने उसे घेर लिया। ASP कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कौशल गुर्जर फूलबाग के एक अस्पताल में भर्ती बहन से मिलने आया है।
जैसे ही कौशल और उसका साथी बाहर आए, उन्होंने क्राइम ब्रांच पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें जवान जनेन्द्र गुर्जर को पेट और हाथ में गोली लगी। घायल जवान को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दो बार हुई मुठभेड़
पुलिस से बदमाशों की 2 बार मुठभेड़ हुई। पहली बार हमले के बाद बदमाश भाग निकले। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें कैंसर पहाड़ी के जंगल में कौशल ट्रेस हुआ। ASP कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि कौशल ने दो बार पुलिस टीम पर फायरिंग की।
पहली बार में एक जवान घायल हुआ, दूसरी बार जवाबी कार्रवाई कर उसे पकड़ा गया। पुलिस अब उससे पूरी गैंग के बारे में पूछताछ कर रही है और अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।
उज्जैन से लेकर अजमेर तक फैला था अपराध का जाल
कौशल गुर्जर वही अपराधी है जिसने उज्जैन के नागदा में 18 लाख की लूट की थी। उसके खिलाफ अजमेर, मुरार, डबरा, दतिया, पिछोर सहित कई जिलों में लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं। राजस्थान पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, पुलिस कर रही पूछताछ
शॉर्ट एनकाउंटर में घायल होने के बाद पुलिस ने कौशल को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि उसकी गैंग कई और लूट की वारदातों में शामिल रही है। पुलिस ने बताया कि वह शातिर अपराधी है, जो लूट के दौरान अक्सर कट्टे से फायरिंग करता है।
कौशल गुर्जर कौन है?
25 जून की रात पिछोर के गोहिंदा गांव में कौशल ने अपने साथियों संग एक लूट को अंजाम दिया था। सपना बघेल और देवर छोटू बघेल जब कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी तीन नकाबपोश लुटेरों ने उन्हें रोका। बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर दोनों से मारपीट की और जेवरात लूट लिए। इसमें मंगलसूत्र, हार, झुमके, पायल और बिछिया शामिल थे।
कौशल गुर्जर मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुई कई बड़ी लूट की घटनाओं में शामिल रहा है। वह कुख्यात कौशल गैंग का सक्रिय सदस्य है और अजमेर (राजस्थान) व उज्जैन (मध्य प्रदेश) में हुई बड़ी लूटपाट में उसका नाम सामने आया है।
यह भी पढ़ें...खाकी फिर बनी ठगी की शिकार, बदमाश ने खुद को ASP बताकर की वारदात
ऐसे समझें पूरा मामला
उज्जैन में 18 लाख की लूट के आरोपी कौशल गुर्जर से ग्वालियर में पुलिस की मुठभेड़ हुई।
अस्पताल में बहन से मिलने आया था, पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकला।
कैंसर पहाड़ी पर दोबारा मुठभेड़ हुई, पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ा।
उसका एक साथी बाइक से फरार हुआ, पुलिस तलाश में जुटी है।
आरोपी पर मध्यप्रदेश और राजस्थान में कई लूट और डकैती के केस दर्ज हैं।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
MP News | एमपी | Gwalior police Encounter | Gwalior Crime News | Madhya Pradesh | Police news | पुलिस एनकाउंटर