खाकी फिर बनी ठगी की शिकार, बदमाश ने खुद को ASP बताकर की वारदात

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में ठगों ने पुलिस अफसर को ही अपना शिकार बना लिया है। बदमाश ने जीआरपी में पदस्थ ASI को कॉल किया और खुद को एडिशनल एसपी बताकर उससे 35 हजार रुपए ठग लिए।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
bilaspur-asi-policitional-fraud-case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर। न्यायधानी में ठगों ने पुलिस अफसर को ही अपना शिकार बना लिया है। बदमाश ने जीआरपी में पदस्थ ASI को कॉल किया और खुद को एडिशनल एसपी बताकर उससे 35 हजार रुपए ठग लिए। 

क्यूआर कोड भेजकर ठगी

बदमाश ने खुद को एडिशनल एसपी बताते हुए ASI से चोरी का सोना खरीदने का नाटक करने को कहा और क्यूआर कोड भेजकर 35 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। ठगे जाने का एहसास होने पर पीड़ित ASI ने तोरवा थाना में FIR दर्ज कराई है। 

पढ़ें: बारिश में भीगकर खराब हुआ लाखों क्लिंटल धान, लीपापोती में जुटे जिम्मेदार

ऐसे झांसे में लिया

जानकारी के मुताबिक GRP में पदस्थ विश्वनाथ चक्रवर्ती के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले नेॉ खुद को रायपुर का एडिशनल एसपी बताया। उसने बताया कि रायपुर में चोरी मामले में आरोपी पकड़ा गया है। वहीं उसका साथी ट्रेन से बिलासपुर आकर चोरी का सोना बेचने की फिराक में है। इस वजह से वे सोना खरीदने का नाटक करें और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में मदद करें।   

पढ़ें : देश में बड़ी साइबर ठगी का पर्दाफाश, मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों के लोगों से ठगे करोड़ों रूपए

जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद बदमाश ने ASP विश्वनाथ को दूसरे नंबर से पेमेंट लिंक और क्यूआर कोड भेज दिया। बदमाश की बातों में आकर एएसआई ने उस क्यूआर कोड पर 35 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब कुछ देर बाद उन्होंने दोबारा उन नंबरों पर एएसआई ने कॉल किया तो वह बंद मिले। तब जाकर ASI को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी केस में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

पढ़ें: 900 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगीः CBI ने किया 8.5 लाख म्यूल अकाउंट्स और 1,100 फर्जी सिम कार्ड्स का भंडाफोड़

अधेड़ से 4.5 लाख की ठगी 

वहीं सकरी थाना क्षेत्र से भी ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने अधेड़ को पुलिसिया कार्रवाई का डर दिखाकर उससे साढ़ें चाल लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 2.5 लाख रुपए होल्ड करवाए हैं. आगे की कार्रवाई जारी है।

पढें:  चोर ने एटीएम से पैसे चुराने का सीखाया तरीका, खुद यूट्यूब से देखकर सीखा

छत्तीसगढ़ ऑनलाइन ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर फ्रॉड, सीजी न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, online fraud, Big online fraud, Bilaspur Online Fraud Case, CG Online Fraud, cg online fraud case , Chhattisgarh online fraud case, Bilaspur, Cheating 

 

छत्तीसगढ़ न्यूज सीजी न्यूज Bilaspur बिलासपुर online fraud Big online fraud साइबर फ्रॉड धोखाधड़ी ठगी Cheating ऑनलाइन फ्रॉड CG Online Fraud Bilaspur Online Fraud Case छत्तीसगढ़ ऑनलाइन ठगी Chhattisgarh online fraud case cg online fraud case