चोर ने एटीएम से पैसे चुराने का सिखाया तरीका, खुद यूट्यूब से देखकर सीखा

रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में एक चतुर चोर ने एटीएम से 78,900 रुपये चुराने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। महाराष्ट्र के नागपुर निवासी विश्वजीत सोमकुंवर (28) ने यूट्यूब वीडियो से चोरी का गुर सीखकर 6 लोगों के बैंक खातों से पैसे उड़ाए।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Thief taught how to steal money from ATM the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में एक चतुर चोर ने ATM से 78,900 रुपये चुराने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। महाराष्ट्र के नागपुर निवासी विश्वजीत सोमकुंवर (28) ने यूट्यूब वीडियो से चोरी का गुर सीखकर 6 लोगों के बैंक खातों से पैसे उड़ाए। पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया और उसने लाइव डेमो देकर अपनी चोरी की तरकीब पुलिस को दिखाई।

ये खबर भी पढ़ें... काली पट्टी लगाकर LIVE दिखाया ATM से पैसे कैसे चुराते है... गिरफ्तार

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपी ने बताया कि वह उन ATM को निशाना बनाता था, जहां कोई गार्ड नहीं होता। वह कैश निकालने वाले स्लॉट में काली पट्टी लगा देता था। जब कोई ग्राहक पैसे निकालने की प्रक्रिया पूरी करता, तो काली पट्टी के कारण नोट बाहर नहीं आते और मशीन के अंदर ही फंस जाते। ग्राहक के खाते से पैसे कट जाते, लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ता। इसके बाद विश्वजीत ATM में घुसता, काली पट्टी हटाता और फंसे हुए नोट निकाल लेता।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में गैंग का कब्जा, दो दिन में लाखों की ठगी

शिकायत और पुलिस की कार्रवाई

IDBI बैंक की एटू जेड चौक टाटीबंध शाखा के मैनेजर अमृत मिढ़ा ने पुलिस को सूचना दी कि 6 से अधिक ग्राहकों ने शिकायत की है कि उनके खातों से पैसे कट गए, लेकिन नकदी नहीं मिली। पुलिस ने CCTV फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी को पकड़ा। आमानाका के तत्कालीन थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि जांच में विश्वजीत का नाम सामने आया, जिसे नागपुर से हिरासत में लिया गया।

ये खबर भी पढ़ें... आरबीआई का नया आदेश, बैंकों को 100-200 रुपए के नोट रखना जरूरी

यूट्यूब बना 'गुरु

पूछताछ में विश्वजीत ने खुलासा किया कि उसने यूट्यूब पर कई वीडियो देखकर चोरी की यह तरकीब सीखी थी। उसने पुलिस को लाइव डेमो में दिखाया कि कैसे वह काली पट्टी का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इसका उपयोग करते समय सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।

ये खबर भी पढ़ें... RBI New Rules : 1 मई से एटीएम से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा, RBI ने बदले नियम

सतर्कता जरूरी

पुलिस ने उपयोगकर्ताओं को सलाह दी है कि वे मशीन की जांच करें और कैश स्लॉट में किसी भी असामान्य चीज को देखकर तुरंत बैंक या पुलिस को सूचित करें। यह मामला यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग और सुरक्षा की जरूरत को उजागर करता है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

रायपुर ATM चोरी | ATM धोखाधड़ी रायपुर | यूट्यूब ATM चोरी | ATM से पैसे कैसे चुराए | आमानाका ATM चोरी | Raipur ATM theft | ATM fraud Raipur | YouTube ATM theft | How to steal money from ATM | Amanaka ATM theft | Vishwajit Somkuwar 

 

 

रायपुर ATM चोरी ATM धोखाधड़ी रायपुर यूट्यूब ATM चोरी ATM से पैसे कैसे चुराए आमानाका ATM चोरी विश्वजीत सोमकुंवर Raipur ATM theft ATM fraud Raipur YouTube ATM theft How to steal money from ATM Amanaka ATM theft Vishwajit Somkuwar